बसपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री बबन सिंह कुशवाहा अपने सैकड़ो समर्थकों के श्री जगदानंद सिंह के समक्ष राजद में शामिल हुए
सोनू कुमार/पटना :बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के राज्य कार्यालय में बसपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री बबन सिंह कुशवाहा ने आज अपने सैंकड़ों समर्थकों के साथ राजद के प्रदेश अध्यक्ष श्री जगदानंद सिंह एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री उदय नारायण चौधरी, राष्ट्रीय महासचिव श्री श्याम रजक के समक्ष, प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद, चितरंजन गगन, प्रदेश महासचिव मुकुंद सिंह,फैयाज आलम कमाल एवं प्रमोद कुमार राम की उपस्थिति में राष्ट्रीय जनता दल की सदस्यता ग्रहण की।
इनके अलावा श्री मोतीलाल कुशवाहा, अनिल कुशवाहा सहित सैकड़ों समर्थकों ने राजद की सदस्यता ग्रहण की ।
प्रदेश राजद के प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि बबन सिंह कुशवाहा और अन्य बसपा नेताओं को राष्ट्रीय जनता दल का प्रतीक चिन्ह गमछा ,सदस्यता रसीद देकर राजद सभी को राजद की सदस्यता ग्रहण कराई गई। तथा लालू प्रसाद के संसदीय जीवन पर आधारित गोपालगंज टू रायसीना पुस्तक तथा परिवर्तन पत्र देकर इन्हें सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर राजद के प्रदेश अध्यक्ष श्री जगदानंद सिंह ने श्री बबन सिंह कुशवाहा सहित अन्य नेताओं को सदस्यता ग्रहण कराते हुए कहा कि श्री लालू प्रसाद और श्री तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनता दल सभी वर्गों को साथ लेकर चलने पर विश्वास करती है, उन्हें हर स्तर पर सम्मानित भी करती रही है जिस कारण दुसरे दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ-साथ आम लोगों का विश्वास नौजवान नेतृत्वकर्ता श्री तेजस्वी प्रसाद यादव पर मजबूती से बढ़ रहा है। साथ ही सामाजिक न्याय और आर्थिक न्याय को मजबूती प्रदान करने के लिए लगातार पार्टी के द्वारा कार्य किया जा रहा है, जो 17 महीने के महागठबंधन सरकार के कार्यकाल में देखने को मिला।
इस अवसर पर प्रदेश महासचिव डॉ प्रेम कुमार गुप्ता, जेम्स यादव, सत्येंद्र यादव ,मिथिलेश कुमार सिंह, जंगली यादव सहित अन्य गणमान्य नेतागण उपस्थित थे