ठाकुरगंज : गलगलिया रेलवे स्टेशन निर्माण में घटिया सामग्री के उपयोग का आरोप, पूर्व विधायक ने की जांच की मांग

किशनगंज,06अक्टूबर(के.स.)। धर्मेंद्र सिंह/फरीद अहमद, जिले के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत गलगलिया रेलवे स्टेशन के सौंदर्यीकरण एवं विकास कार्य के लिए केंद्र सरकार द्वारा करोड़ों रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। लेकिन स्टेशन परिसर में चल रहे निर्माण कार्य पर गंभीर आरोप लग रहे हैं।
कुछ लोगों ने नाम न बताने की शर्त पर कहा कि निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है और कार्यस्थल पर न तो कोई अधिकारी मौजूद रहता है और न ही निगरानी का उचित प्रबंध है। लोगों का कहना है कि सरकारी धन का दुरुपयोग किया जा रहा है, जिससे कार्य की गुणवत्ता पर प्रश्न उठ रहे हैं।
इस मामले को लेकर पूर्व विधायक गोपाल अग्रवाल ने विभाग के पदाधिकारी से मांग की है कि कार्यस्थल पर सरकारी कर्मियों की निगरानी सुनिश्चित की जाए ताकि गुणवत्तापूर्ण निर्माण हो सके। साथ ही उन्होंने निर्माण कार्य की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है।