किशनगंज : सड़क निर्माण की ऊंचाई को लेकर विरोध कर रहे ग्रामीणों से पूर्व विधायक एवं प्रशासनिक पदाधिकारियों ने की वार्ता।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, मंगलवार को गलगलिया-बहादुरगंज-अररिया निर्माणाधीन एनएच 327 ई के किलोमीटर 0.000 से 93.983 स्थित माराडंगा चौक पर स्थानीय लोगों के द्वारा एनएच निर्माण कार्य में उंचाई अत्यधिक करने के विरोध में अड़े स्थानीय दुकानदारों एवं आसपास के सैकड़ों लोगों से बात चीत के लिए कोचाधामन के लोकप्रिय विधायक सह जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष मुजाहिद आलम की पहल पर निर्माण कार्य में लगी कम्पनी जीआर इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट लिमिटेड के वरिष्ठ परियोजना प्रबंधक राम गोपाल राना, अनुमंडल पदाधिकारी अमिताभ कुमार गुप्ता, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनवर जावेद अंसारी, बीडीओ शम्स तबरेज आलम, सीओ मो खालिद हसन, थानाध्यक्ष आरिज एहकाम, उप प्रमुख प्र० मो० सद्दाम भारती, स्थानीय मुखिया तनवीर आलम, जिला पार्षद प्रतिनिधि कैसर राही ने बारी बारी से ग्रामीणों की मांग पर स्थल का निरीक्षण किया। ग्रामीणों की मांग थी कि वर्तमान में जिस लेवल में सड़क है उसको उसी लेवल की ऊंचाई पर बनाया जाय तथा सुंदरबाड़ी गांव, बलियामोनी गांव जानी वाली प्रधानमंत्री सड़क के साथ साथ बिशनपुर हल्दिखोड़ा की ओर जाने वाली डीबी 50 सड़क जो एनएच से उतरती है अगर एनएच की ऊंचाई बढ़ेगी तो एनएच से उतरने वाली तीनों सड़कों की ऊंचाई भी बढ़ जाएगी जिससे सड़क किनारे जितनी भी दुकानें हैं वह सभी सड़क की ऊंचाई के कारण ढक जाएंगी। जिससे सभी दुकानदारों के समक्ष भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो जाएगी। सभी पहलुओं को देखने के बाद जीआर इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट के अधिकारियों एवं जिला प्रशासन की टीम ने कहा कि एनएच की ऊंचाई एवं एलायमेंट से छेड़ छाड़ करना असम्भव है। अंततः ग्रामीणों की गुजारिश पर वरिष्ठ परियोजना प्रबंधक एवं पूर्व विधायक मुजाहिद आलम के द्वारा लिखित आश्वासन दिया गया कि बिशनपुर हल्दिखोड़ा रोड, सुंदरबाड़ी गांव जाने वाली रोड एवं बलियमोनी जाने वाली रोड की ऊंचाई नहीं बढ़ाई जाएगी। बिशनपुर हल्दिखोड़ा रोड को माराडंगा चौक से पच्चीस पच्चास मीटर पश्चिम दिशा में ढलान करके एनएच में मिलाया जाएगा। ताकि लेवल सही रहे और ऊंचाई भी नहीं हो इससे दुकानें पहले की तरह यथावत रहेंगी। साथ ही एनएच किनारे उत्तर पूर्व दिशा में दुकानों के लिए दस फीट सर्विस रोड तथा वाल दिया जाएगा। इससे सभी ग्रामीण संतुष्ट होकर अपनी सहमति प्रदान किये। इस दौरान समाज सेवी मुनाजिर आलम, पूर्व जिला पार्षद प्रतिनिधि शहजाद कौसर, कैसर आलम, फराग आलम, शेरशाह भारती, अरसद रेजा, पप्पू झा, शम्स आगा, नफीस राही, ताहिर आलम, इम्तियाज कौसर, यासिर अराफात, बजरुल हक, रईस रेजा, दानिश अनवर सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।