पलामू – राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के 25 वीं वर्षगांठ पर पर पार्टी के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष सह हुसैनाबाद विधायक कमलेश कुमार सिंह ने पार्टी के सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं को बधाई दी है। 25 वीं वर्षगांठ पर पार्टी सुप्रीमो शरद पवार ने पूर्व मंत्री प्रफुल्ल पटेल व पार्टी की तेज तर्रार नेता सांसद सुप्रिया सुले को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष मनोनित किया है। उन्होंने इस निर्णय का स्वागत किया है। उन्होंने दोनो नेताओं को फोन पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि दोनो नेताओं के नेतृत्व में पार्टी देश स्तर पर दमदार उपस्थिति दर्ज कराएगी। उन्होंने कहा कि शरद पवार जी पार्टी के सर्वमान्य नेता थे, हैं और रहेंगे। उनका मार्गदर्शन पार्टी के लिए काफी महत्वपूर्ण है। कमलेश कुमार सिंह ने कहा कि नव मनोनित कार्यकारी अध्यक्षों के मार्गदर्शन में झारखंड राज्य में भी पार्टी के संगठन को मजबूती मिलेगी। उन्होंने झारखंड राज्य के पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं की जल्द ही बैठक आयोजित कर पार्टी को नई दिशा देने के लिए रणनीति बनाई जाएगी। For a rapid property sale, consider Selling house fast. They make moving on to another piece of real estate or circumstance quick and painless. Cash buyers are willing to purchase homes in any condition. When selling a home, they ensure that the owner receives the highest possible offer. Visit https://www.sellmyhousefast.com/we-buy-houses-santa-rosa-california/.
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.