ब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव नव निर्वाचित राजद विधान पार्षदों को फुलों का गुलदस्ता एवम अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया….

त्रिलोकी नाथ प्रसाद –नव निर्वाचित राजद विधान पार्षदों को फुलों का गुलदस्ता एवम अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव।साथ हैं विधान पार्षद यथा श्री रामचन्द्र पूर्वे, श्री सुनील कुमार सिंह, एवम श्री प्रमोद चंद चंद्र वंसी।बाद मे नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने राजद के विधानपार्षदों के साथ बैठक भी की और उन्हें विधान परिषद मे प्रतिपक्ष की भूमिका कैसे निभानी है इसके लिये आवस्यक मार्ग दर्शन भी दिया।

 

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि वर्तमान समय मे राजद विधायक एवम विधान पार्षदों की जिमेदारी बढ़ गई है उन्हें जनता की आवाज़ को सदन मे उठाना है और उन्हें सामाजिक न्याय दिलाना है।राजद के विधायक एवम विधान पार्षद अपने को जनता के बीच रखें उनसे अपनी घनिष्टता को बढ़ाएं।अभिवंचित, दबाए, सताए लोगो तक पहुंचे।उनकी समस्याओं को सुने और उसका समाधान निकालें।समाज को नफरत की ज़हर मे घोलने वालों की मंशा को नाकाम करें।सामाजिक सद्भाव को हरतरफ बनाये रखें।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!