भारतीय जनजन पार्टी के पूर्व प्रत्याशी गौतम ठाकुर ने अपने साथियों के साथ आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की

त्रिलोकी नाथ प्रसाद –पटना। गुरुवार को आम आदमी पार्टी बिहार के पटना स्तिथ आनंदपुरी कार्यालय में प्रदेश प्रवक्ता बबलू प्रकाश, प्रदेश मीडिया प्रभारी राजेश सिन्हा, युवा नेता दिव्यांशु शेखर की मौजूदगी में भारतीय जनजन पार्टी के दर्जनों साथियों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
आम आदमी पार्टी में शामिल होने वाले लोगों में मोरवा विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी रहे गौतम ठाकुर, गौतम ठाकुर, केशव कुमार, रंजित ठाकुर, रविन्द्र ठाकुर, रामाकान्त तिवारी, जितेंद्र कुमार, चंदन कुमार आदि ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की ।
इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता बबलू प्रकाश ने कहा आज पूरी दुनिया में अरविंद केजरीवाल के शिक्षा एवं स्वास्थ्य माडल की प्रशंसा हो रही है और इसी से प्रभावित होकर पूरे देश में लोग बड़ी संख्या में लोग आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं ।