ताजा खबर

पांच महीने में पहली बार अगस्त महीने में राज्य के अपने राजस्व संग्रह में 11.70 फीसद की वृद्धि-उपमुख्यमंत्री * फिर भी लक्ष्य से कोसो दूर, पिछले साल की तुलना मंे 23.69 प्रतिशत कम संग्रह

त्रिलोकीनाथ प्रसाद पटना:-04.09.2020 उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बताया कि वित वर्ष 2020-21 में पहली बार पांच महीने बाद पिछले वर्ष की तुलना मंे अगस्त में राज्य के अपने राजस्व संग्रह में 11.70 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। फिर भी राजस्व संग्रह इस साल के लक्ष्य 39,989 करोड़ से कोसो दूर है। सरकार की कोशिश है कि कोरोना संक्रमण और महीनों के लाॅकडाउन के बावजूद कम से कम पिछले साल जितना कर संग्रह किया जा सके।

श्री मोदी ने बताया कि 2019-20 की तुलना में वर्ष 2020-21 में अगस्त तक के पांच माह में सभी महत्वपूर्ण विभागों के कर संग्रह में 23.69 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है। वाणिज्य कर में 31.99 प्रतिशत, निबंधन में 50.18 और परिवहन में 35.75 प्रतिशत कम संग्रह हुआ है। विपरित परिस्थितियों के बावजूद केवल खनन में 77.93 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

अप्रैल, 2020 में जब पूरी तरह लाॅकडाउन लागू था तो पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में राजस्व संग्रह में 81.61 प्रतिशत तथा मई में 42.14 प्रतिशत की कमी रही। जून में जब अनलाॅकडाउन प्रारंभ हुआ और अधिकांश सेवाओं को जारी किया गया तो यह घाटा 15.12 फीसदी और जुलाई में 8.34 प्रतिशत रहा। अगस्त में राजस्व संग्रह की स्थिति में पिछले चार महीने की तुलना में सुधार हुआ है, मगर सभी स्रोतों के औसत कर संग्रह में अब भी विगत वर्ष की इसी अवधि की अपेक्षा 23.69 प्रतिशत की कमी बरकरार है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!