ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

अगिआंव विधानसभा के भवनहीन एवं भूमिहीन स्कूलों के निर्माण और अच्छी पढ़ाई-लिखाई के लिए सड़क स्कूल आंदोलन का लगेगा तांता–मनोज मंज़िल

*तारामणि भगवान साव प्लस टू विद्यालय, कोइलवर का तत्काल निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ तो स्कूल स्थल पर करूंगा अनशन—मनोज मंज़िल*

*कोइलवर स्कूल के तत्काल निर्माण को लेकर विधायक ने डीएम और अपर मुख्य सचिव को किया मेल।

गुड्डू कुमार सिंह :-भूमिहीन एवम जर्जर विद्यालयों के भवन निर्माण, चारदीवारी, स्कूलों में 7 घंटी पढ़ाई,मूलभूत सुविधाएं पीने के पानी, शौचालय,बेंच-डेस्क की व्यवस्था, खेल के मैदानों के सौंदर्यीकरण आदि के सवालों पर कॉमरेड मनोज मंज़िल ने जिला शिक्षा पदाधिकारी के साथ की बैठक ।*

*कई स्कूलों के निर्माण कार्य जल्द होगा शुरू,भूमिहीन स्कूलों के लिए जमीन निर्गत करने की प्रकिया में लाई जाएगी तेजी ।*

*क्षेत्र के 23 विद्यालयों के निर्माण को सौंपे पत्र के जवाब में विभाग ने हर विद्यालय की वस्तुस्थिति से कराया अवगत ।*

*1. उर्दू प्राoविo बडौरा, प्रखंड गडहनी* में वर्ग भवन निर्माण । कार्यालय पत्रांक 716 दिनांक 07.09.21 एवं पत्रांक 1005 दिनांक 30.11.21 के माध्यम से 4 कमरा निर्माण हेतु प्रस्ताव विभाग को भेजा गया है। साथ ही वितीय वर्ष 2023-24 के बजट (गुगल ड्राईव के माध्यम से) में भी राशि की मांग की गई है।
*2. म० वि० मंदुरा, प्रखंड गडहनी* के लिए उपलब्ध नए जमीन पर वर्ग भवन निर्माण कराना। कार्यालय

पत्रांक 716 दिनांक 07.09.21 एवं पत्रांक 1005 दिनांक 30.11.21 के माध्यम से 2 कमरा निर्माण हेतु प्रस्ताव विभाग को भेजा गया है। साथ ही वितीय वर्ष 2023-24 के बजट (गुगल ड्राईव के माध्यम से) में भी राशि की मांग की गई है।

*3. अनुसूचित जाति प्रा० वि० डेढ़ुआ, प्रखंड-अगिआंव* का वर्ग भवन निर्माण । नया प्रा० वि० डेढ़ुआ, प्रखंड अगियाँव में नया विद्यालय भवन की स्वीकृति बिहार सरकार शिक्षा विभाग का पत्रांक 268 दिनांक 24.03.23 के माध्यम से प्राप्त हो चुका है। 27 लाख रुपये की राशि प्राप्त हो चुकी है,निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा।
*4. प्रा० वि० मेहन्दौरा, प्रखंड-अगिआंव* भवन निर्माण । शिक्षा विभाग के प्रयास से इस विद्यालय को असतित्व में लाया गया, विद्यालय का संचालन कई वर्षों से नही हो रहा था, जिसके कारण उक्त विद्यालय का यू डायस Active नही हुआ। यू डायस Active कराने की प्रक्रिया जारी है। यू डायस Active होते ही भवन निर्माण हेतु राशि की मांग विभाग से की जाएगी।

*5. प्रा० वि०,मिल्की टोला, प्रखंड- अगियाँव* को जमीन उपलब्ध कराकर वर्गभवन निर्माण । अंचलाधिकारी, अगिआंव का पत्रांक 84 दिनांक 18.01.22 के माध्यम से भवन निर्माण हेतु भूमि प्राप्त हो चुका है। भवन निर्माण की राशि प्राप्त होते ही निर्माण कार्य प्रारंभ करा दिया जायेगा।

*6. उर्दू कन्या प्रा० वि० अजीमाबाद प्रखंड-अगिआंव,* पर्याप्त वर्ग भवन निर्माण । कार्यालय पत्रांक 716 दिनांक 07.09.21 एवं पत्रांक 1005 दिनांक 30.11.21 के माध्यम से 2 कमरा निर्माण हेतु प्रस्ताव विभाग को भेजा गया है। साथ ही वितीय वर्ष 2023-24 के बजट में (गुगल ड्राईव के माध्यम से) भी राशि की मांग की गई है।

*7. अनुसूचित जाति प्रा० वि० बरुणा, प्रखंड-अगियाँव,* भवन जर्जर है केवल दो कमरा है, पर्याप्त वर्ग भवन निर्माण कराया जाए। कार्यालय पत्रांक 716 दिनांक 07.09.21 एवं पत्रांक 1005 दिनांक 30.11.21 के माध्यम से 4 कमरा निर्माण हेतु प्रस्ताव विभाग को भेजा गया है। साथ ही वितीय वर्ष 2023-24 के बजट में (गुगल ड्राईव के माध्यम से) भी राशि की मांग की गई है।

*8. उ० म० वि० कुरकुरी प्रखंड- गडहनी,* भवन काफी जर्जर है, वर्ग भवन निर्माण । कार्यालय पत्रांक 716 दिनांक 07.09.21 एवं पत्रांक 1005 दिनांक 30.1121 के माध्यम से 3 कमरा निर्माण हेतु प्रस्ताव विभाग को भेजा गया है। साथ ही वितीय वर्ष 2023-24 के बजट में (गुगल ड्राईव के माध्यम से) भी राशि की मांग की गई है।

*9. अनुसूचित जाति प्रा० वि० मिश्रवालिया, प्रखंड अगियाँव* भवन निर्माण अधूरा है वर्ग भवन निर्माण कराया जाए । निर्माण कार्य नही कराने के कारण संबंधित प्र0अ0 पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी तत्पश्चात भवन निर्माण के दौरान पूर्व प्रधानाध्यापक श्री रविशंकर चौधरी का आकास्मिक निधन होने के कारण निर्माण कार्य बाधित हो गया । शेष भवन निर्माण हेतु राशि की मांग राज्य कार्यालय से की गई है, जो अबतक अप्राप्त है ।

*10. प्राoविo मिश्रवालिया, प्रखंड-चरपोखरी* जमीन उपलब्ध है वर्ग भवन निर्माण कार्य प्रगति पर है ।

*11. प्राoविo मेहंदीचक प्रखंड-अगिआंव,* जमीन निर्गत कर वर्ग भवन निर्माण कराया जाये। कार्यालय पत्रांक 333 दिनांक 03.03.23 के माध्यम से प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, अगिआंव एवं कनीय अभियंता, बिहार शिक्षा परियोजना भोजपुर को अंचलाधिकारी, अगिआंव से समन्वय स्थापित कर जमीन उपलब्ध कराने हेतु निदेश दिया गया है।

*12. प्रा० वि० सेवथा, प्रखंड-अगियाव* के लिए जमीन उपलब्ध हो गया है. वर्ग भवन निर्माण कराया जाये । आन्दोलन के दौरान ही उक्त विद्यालय के लिए मापी कर जमीन उपलब्ध करा दिया गया था बावजूद इसके उक्त विद्यालय को उ०म०वि० सेवथा में संविलयन कर दिया गया है ।

*13. न्यू प्राथमिक विद्यालय, पश्चिमी टोला मेघरियां,प्रखंड-अगिआंव* जमीन निर्गत कर वर्ग भवन निर्माण कराया जाये । । कार्यालय पत्रांक 333 दिनांक 03.03.23 के माध्यम से प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, अगिआंव एवं कनीय अभियंता, बिहार शिक्षा परियोजना भोजपुर को अंचलाधिकारी अगिआंव से समन्वय स्थापित कर जमीन उपलब्ध कराने हेतु निदेश दिया गया है।

*14. प्रा० वि० मदनपुर,वार्ड न0-6, प्रखंड-अगियाँव* निजी मकान में चलता था इसे गाँव से दूर दुसरे विद्यालय में टैग कर दिया गया है जिससे गाँव के बच्चे विद्यालय नही जा पाते है। जमीन निर्गत कर वर्ग भवन निर्माण करवाया जाए। कार्यालय पत्रांक 305 दिनांक 28.02.23 एवं पत्रांक 333 दिनांक 03.03.23 के माध्यम से भूमि उपलब्ध कराने हेतु अंचलाधिकारी, अगिआंव को पत्र के माध्यम से अनुरोध किया गया है ।

*15. उर्दू प्रा० वि०, पसौर प्रखंड- चरपोखरी* भवन निर्माण कराना, केवल एक कमरा है, वर्ग भवन निर्माण कराया जाये । कार्यालय पत्रांक 13 दिनांक 03.01.23 एवं पत्रांक 171 दिनांक 03.02.23 के माध्यम से वित्तीय अधिसीमा निर्धारण हेतु राज्य कार्यालय को भेजा गया है। वित्तीय अधिसीमा निर्धारण होते ही निर्माण कार्य प्रारंभ करा दिया जायेगा।

*16. प्रा० वि०, कौवाखोत, प्रखंड चरपोखरी* जमीन एलोट हो गया स्थल विवाद है । है, वर्ग भवन निर्माण कराया जाये। स्थल का सीमांकन हेतु अंचलाधिकारी, चरपोखरी से पत्रांक 1593 दिनांक 14.12.22 एवं पत्रांक 375 दिनांक 13.03.23 के माध्यम से अनुरोध किया गया हैं। सीमांकन होते ही कार्य शीघ्र प्रारंभ करा दिया जायेगा।

*17. कन्या म० वि०, पवना,प्रखंड अगियाँव* निर्माण कार्य शुरू है निर्माण कार्य में तेजी लाई जाए । प्र० अ० एवं कनीय अभियंता को निर्माण कार्य 30.06.23 तक पूर्ण कराने हेतु निदेशित किया गया है।

*18. उर्दू म० वि०, रजा मोहल्ला,प्रखंड- गडहनी* भवन जर्जर है जीर्णाधार कराया जाए । वितीय वर्ष 2023-24 के बजट में (गुगल ड्राईव के माध्यम से) कमरा निर्माण हेतु राशि की मांग की गई है। राशि प्राप्त होते ही निर्माण कार्य प्रारंभ करा दिया जाएगा।

*19. उर्दू प्रा० वि०, विशम्भपुर प्रखंड-अगियाँव* जमीन निर्गत कर वर्ग भवन निर्माण कराया जाए । 07 डिo भुमि प्राप्त है जो मानक (10डी0) के अनुरूप नही है। कार्यालय पत्रांक 333 दिनांक 03.03.23 के माध्यम से प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, अगिआंव एवं कनीय अभियंता, बिहार शिक्षा परियोजना भोजपुर को अंचलाधिकारी, अगिआंव से समन्वय स्थापित कर जमीन उपलब्ध कराने हेतु निदेश दिया गया है।

*20. अनु० जा० प्रा० वि०, सोनाटोला प्रखंड-अगियाव* का भवन जर्जर हो चुका है नया वर्ग भवन निर्माण कराया जाए । वितीय वर्ष 2023-24 के बजट में (गुगल ड्राईव के माध्यम से) कमरा निर्माण हेतु राशि की मांग की गई है। राशि प्राप्त होते ही निर्माण कार्य प्रारंभ करा दिया जाएगा।

*21. बुनियादी विद्यालय, अगियाँव* का जीर्णाधार करवाया जाए। वितीय वर्ष 2023-24 के बजट में (गुगल ड्राईव के माध्यम से) कमरा निर्माण हेतु राशि की मांग की गई है। राशि प्राप्त होते ही निर्माण कार्य प्रारंभ करा दिया जाएगा।

*22. उ० म० विद्यालय, गडहनी* का भवन जर्जर हो चुका है जीर्णोधार करवाया जाए । वितीय वर्ष 2023-24 के बजट में (गुगल ड्राईव के माध्यम से) कमरा निर्माण हेतु राशि की मांग की गई है। राशि प्राप्त होते ही निर्माण कार्य प्रारंभ करा दिया जाएगा।

*23. प्रा० विद्यालय बनटोला पंचायत-बडगाँव, प्रखंड-अगियाँव* विद्यालय का छत कराकट का है और दीवार ईट का है गर्मी के दिनों में बच्चों को बहुत परेशानी होती है। वर्ग भवन का छत निर्माण करवाया जाए । वितीय वर्ष 2023-24 के बजट में (गुगल ड्राईव के माध्यम से) कमरा निर्माण हेतु राशि की मांग की गई है। राशि प्राप्त होते ही निर्माण कार्य प्रारंभ करा दिया जाएगा।

विधायक ने कहा कि प्रशासन की लापरवाही से इन विद्यालयों के निर्माण कार्य वर्षों से अधर में लटके हुए हैं, इन्हें बच्चों के भविष्य की चिंता नहीं है,तारामणि भगवान साव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, कोइलवर में आंदोलन में अधिकारियों द्वारा किये गए वादे के बावजूद अभी तक निर्माण कार्य के नाम पर बस केवल खाना पूर्ति ही हो रही है, स्थायी निर्माण कार्य न शुरू होने की दिशा में आंदोलनों का लगेगा तांता । स्कूल स्थल पटना-बक्सर हाई-वे पर करूंगा अनशन।

Related Articles

Back to top button