आने वाली पीढ़ियों के बेहतर भविष्य के लिए माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार को एक बार फिर से बिहार का मुख्यमंत्री बनाना है – ललन सर्राफ।..
माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के संकल्पों को मीडिया के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाना है- राजीव रंजन प्रसाद घोटालेबाजों की पार्टी है राष्ट्रीय जनता दल- नीरज कुमार

मुकेश कुमार/जद (यू0) प्रदेश कार्यालय में 18 मार्च से लेकर 20 मार्च तक आयोजित जिला प्रवक्ताओं और मीडिया सेल जिलाध्यक्षों की बैठक के अंतिम दिन विपक्ष के झूठे दावों का किस तरीके से तार्किक जवाब दिया जाए इसको लेकर खास चर्चा हुई। इस दौरान उपस्थित वक्ताओं ने जिला प्रवक्ताओं और मीडिया सेल जिलाध्यक्षों को अपनी बात रखने के लिए सोशल मीडिया को एक टूल के तौर पर इस्तेमाल करने पर जोर दिया। इस तीन दिवसीय बैठक के अंतिम दिन पूर्णिया, कोसी, मगध और मुंगेर प्रमंडलों से संबद्ध जिलों के जिला प्रवक्ता और मीडिया सेल जिलाध्यक्ष शामिल हुए और अपनी-अपनी बातें रखी।
इस बैठक में विधान परिषद में उपनेता एवं पार्टी के कोषाध्यक्ष श्री ललन कुमार सर्राफ ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार प्रदेश की प्रगति के लिए हर परिस्थिति में पूरी निष्ठा से कार्यरत रहते हैं। ऐसे कर्मठ और दूरदर्शी नेता के नेतृत्व में कार्य करना हम सभी के लिए गौरव की बात है। उनकी ऊर्जा और समर्पण पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में 225 सीटों पर विजय सुनिश्चित करने के लिए सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाना होगा। नए पीढ़ी के युवाओं को ‘जंगलराज’ के दौर की सच्चाई से अवगत कराना है। साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य में डबल इंजन की एनडीए सरकार बिहार के लिए स्वर्णिम कालखंड है।
वहीं पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री राजीव रंजन प्रसाद ने जिला प्रवक्ताओं और मीडिया सेल के जिलाध्यक्षों को संबोधित करते हुए कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के कामों को जन-जन तक पहुंचाना ही हमारा लक्ष्य होना चाहिए। उन्होंने कहा कि एक सिपाही की तरह हमें माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की सरकार में लागू लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी समाज में अंतिम पायदान पर बैठे लोगों तक पहुंचाने की जरुरत है जिससे लोगों को इसका लाभ मिल सके। माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार सरकार की तरफ से लागू कई योजनाओं का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इन योजनाओं ने करोड़ों बिहावासियों की जिंदगी को बेहतर बनाने का काम किया है।
बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी विधान पार्षद सह मुख्य प्रदेश प्रवक्ता श्री नीरज कुमार ने कहा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि नौकरी के बदले जमीन लिखवाने वाले आज किस मुंह से बिहार के विकास की बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने लाखों युवाओं को सरकारी नौकरी और रोजगार देने का काम किया है जबकि आरजेडी नेता तेजस्वी यादव का राजनीतिक जीवन घोटालों से भरा हुआ है।
तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि नाबालिग रहते हुए ही उन्होंने कैसे नाम बदलकर जमीन लिखवा ली ये जांच का विषय है। साथ ही सैलरी घोटाला जैसे कुछ और भ्रष्टाचार के दाग नेता प्रतिपक्ष के दामन से जुड़े हैं जो कभी भी धुलने वाले नहीं और जिसे बिहार की जनता बखूबी जान रही है।
प्रदेश प्रवक्ता श्री निहोरा प्रसाद यादव ने कहा कि विपक्ष के पास अपनी उपलब्धियां गिनाने के लिए कुछ नहीं है, इसलिए वे 17 महीनों का झूठ फैलाकर जनता को गुमराह करने में लगे हैं। हमें तथ्यों के साथ उनके भ्रामक दावों को बेनकाब करना होगा, ताकि आम जनता तक सच्चाई पहुंच सके।
प्रदेश महासचिव एवं मुख्यालय प्रभारी (स्थापना) श्री चंदन कुमार सिंह ने कहा कि विकास और सुशासन ही माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की असली पहचान है। हमें इसी संदेश को लेकर जनता के बीच जाना है और उनकी उपलब्धियों को घर-घर तक पहुंचाना है।
जदयू मीडिया सेल के प्रदेश अध्यक्ष श्री मनीष कुमार ने कहा कि फर्स्ट-टाइम मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए हमें सोशल मीडिया पर अपनी सक्रियता बढ़ानी होगी। आधुनिक दौर की राजनीति में संचार माध्यमों की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है।
इस बैठक में प्रदेश महासचिव सह मुख्यालय प्रभारी श्री मनीष कुमार, प्रदेश प्रवक्ता श्री हिमराज राम, श्री अरविन्द निषाद, श्री नवल शर्मा, सुश्री अनुप्रिया, श्री परिमल कुमार, श्री मनीष यादव, मीडिया पैनेलिस्ट श्री मधुरेन्द्र पाण्डेय, श्री महेश दास, श्री अकबर अली एवं श्री किशोर कुणाल मौजूद रहे।