भारतीय खाद्य निगम ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती समारोहपूर्वक मनाया
स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत चलाया सफाई अभियान
त्रिलोकी नाथ प्रसाद /पटना : भारतीय खाद्य निगम, क्षेत्रीय कार्यालय, पटना और मण्डल कार्यालय, पटना ने संयुक्त रूप से गांधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री जयंती समारोह का आयोजन दीघाघाट, पटना स्थित मण्डल कार्यालय के प्रांगण में रविवार को किया गया ।
महात्मा गांधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री जयंती के अवसर पर भारतीय खाद्य निगम, क्षेत्रीय कार्यालय, पटना के महाप्रबंधक(बिहार क्षेत्र) अमित भूषण के द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी व भारत के पूर्वप्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के फोटो पर माल्यार्पण किया एवं पुष्प अर्पित किए।
इस अवसर पर अमित भूषण द्वारा भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की भूमिका एवं अहम योगदान के बारे में उपस्थित लोगों को बताया और कहा कि गांधी जयंती यह याद दिलाती है कि उनके विचारों और दिखाए गए मार्ग को अपना कर जीवन में सब कुछ हासिल किया जा सकता है। उन्होंने सभी से अपने जीवन में अहिंसा का मार्ग अपनाने का आह्वान किया और बताया कि संयुक्त राष्ट्र इस दिन को अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में मनाता है।
इस अवसर पर आनन्द कुमार, उप महाप्रबंधक (विधि), कुमार अभिषेक, मंडल प्रबंधक, पटना, के. सी. बैरवा, स.म.प्र.(गु.नि.), विजय कुमार, स.म.प्र.(गु.नि.) एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी/कर्मचारी ने गांधी जी और लाल बहादुर शास्त्री जी के फोटो पर पुष्प अर्पित किए। साथ ही स्वच्छता ही सेवा अभियान 14.09.2024 से 02.10.2024 तक “स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता” की थीम मनाने के अंतिम दिन महाप्रबंधक(बिहार क्षेत्र) महोदय अमित भूषण एवं उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों ने गोदाम परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया जिसमें सभी लोगों ने भाग लिया और स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाई।