मुजफ्फरपुर : महानवमी मे उमड़ा आस्था का सैलाब
स्वयं एसएसपी राकेश कुमार, जिलाधिकारी सुब्रत सेन तमाम पूजा स्थल सड़क मार्ग से लेकर रेलवे स्टेशन तक के अवगमन वाले स्थान पर नजर जमाये हुए थे
मुजफ्फरपुर, 12 अक्टूबर (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, नवरात्रि महोत्सव के अवसर पर महानवमी के दिन पूजा स्थल पर श्रद्धांलू और भक्तो का जन सैलाब उमरने लगा, लगभग सभी पूजा स्थल और सड़क मार्ग पर भीड़ काफी देखने को मिला। इस दौरान कोई भी अमानवीय हरकत, कोई अपराध, किसी के साथ कोई अनहोनी ना हो इस कारण पुलिस की सभी शाखा सक्रिय थे, स्वयं एसएसपी राकेश कुमार, जिलाधिकारी सुब्रत सेन तमाम पूजा स्थल सड़क मार्ग से लेकर रेलवे स्टेशन तक के अवगमन वाले स्थान पर नजर जमाये हुए थे, वहीं सीसीटीवी कैमरा भी लगाया गया है, ऑनलाइन भी कई अधिकारी तमाम व्यवस्था की मॉनिटरिंग कर रहे थे, अग्नि नियंत्रण वाहन, बिजली बिभाग के पदाधिकारी अधिकारी, स्वास्थ्य बिभाग के पदाधिकारी अधिकारी, पुलिस के तमाम पदाधिकारी अधिकारी काफ़ी चौकस थे, पल पल की गतिबिधि पर नजर जमाये हुए थे, लगातार गस्ती जारी था, कुछ मनचले कई स्थान पर खुराफाती हरकत करने के फिराक मे थे लेकिन पुलिस पदाधिकारी अपनी सूझ बुझ से बड़ी घटना होने से रोक लिए, महानवमी के अवसर पर मोतीपुर सिदेश्वरी दुर्गा मंदिर मे दूर दूर से श्रद्धांलू भक्त का आना जाना देर रात्रि तक रहा, महामेला लगा रहा, मंदिर गेट से लेकर मोतीपुर बजार का तमाम सड़क अपार भीड़ से संध्या सात बजे से रात्रि के 10 बजे तक भरा रहा, रात्रि 12 बजे से भीड़ काफ़ी कमने लगे और पुलिस ने राहत की सांस लिए, मुजफ्फरपुर के लगभग तमाम प्रखंड साहेबजंग, कांटी, पारु, कटरा, मीनापुर, बोचहा, समेत सभी इलाकों का यही हाल था, मुजफ्फरपुर मुख्य शहर मे हर ओर केवल भीड़ ही भीड़ दिख रहा था, महामेला लग गया था, दुकानदारो की काफ़ी बिक्री हुए, फूल माला खिलौने मिठाई समेत कई समाग्री का जोरदार बिक्री हुआ, व्यवस्था को दुरुस्त रखने मे लगे पूजा कमिटी और समिति के पदाधिकारी अधिकारी कई जगह हाथ खरे कर लिए जहा पुलिस मोर्चा संभाल कर व्यवस्था को व्यवस्थित की ओर अपार भीड़ को नियंत्रण कर शांति पूर्ण महौल मे महानवमी का यह महापर्व को समापन कराई, आज दसमी है, इस अवसर पर पुलिस और ज्यादा सक्रिय है। पुलिस मुख्यालय ने तमाम इलाकों मे काफ़ी व्यवस्था दुरुस्त रखने और हर अनहोनी को रोकने का आदेश जारी है, सबकी सुरक्षा सबका ख्याल रखने का करा आदेश जारी है, पुलिस मुख्यालय हर हाल मे शांति पूर्ण माहौल मे बेहतरीन ढंग से जारी सबकी सुरक्षा मे नियम बिधि बिधान के अनुसार पूजा और विसर्जन को समापन कराना चाह रही है।मुजफ्फरपुर एसएसपी राकेश कुमार कई आवश्यकता अनुसार आवश्यक निर्देश सबकी सुरक्षा मे व्यवस्था को व्यवस्थित रखने मे जारी किये हुए है, मोतीपुर मे पुलिस की काफ़ी सक्रियता पाए जा रहे है, जिससे काफ़ी तदाद मे लोगो ने सराहना किये है, कुछ पूजा कमिटी द्वारा पुलिस के बेहतरीन कार्य से उनके पदाधिकारी और अधिकारी को सम्मानित किये जाने की योजना बना रहे है, वही बेहतरीन व्यवस्था के लिए पुलिस के अधिकारी भी उन पदाधिकारी को सम्मान करने की तैयारी मे है। जिन्होंने इस चुनौती पूर्ण परिस्थिति मे पूजा विसर्जन बेहतरीन ढंग से कराये है।