District Adminstrationकिशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़

किशनगंज में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात, राहत और बचाव कार्य जारी

किशनगंज,05अक्टूबर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिले में पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। जिले की लगभग सभी नदियों के जलस्तर में वृद्धि दर्ज की गई है। हालात को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है और राहत एवं बचाव कार्यों में पूरी तत्परता से जुटा हुआ है।जिलाधिकारी विशाल राज ने बताया कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और घबराने की कोई बात नहीं है। जिला प्रशासन स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है और संबंधित अंचलों के अधिकारियों को प्रभावित क्षेत्रों में कैम्प करने का निर्देश दिया गया है।

प्रशासन द्वारा सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में जीवन रक्षक दवाइयों की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। जिलाधिकारी ने आम जनता से अफवाहों पर ध्यान न देने और प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करने की अपील की है।

प्रभावित इलाकों में राहत कार्य तेज

जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ने जानकारी दी कि ठाकुरगंज प्रखंड के भातगांव पंचायत स्थित निमुगुड़ी गांव के वार्ड संख्या 12 (आदिवासी टोला, पासवान टोला, खरना टोला और अंसारी टोला) से एनडीआरएफ की टीम ने 245 ग्रामीणों को सुरक्षित निकालकर प्राथमिक विद्यालय निमुगुड़ी में शिफ्ट किया है।

भातगांव पंचायत के कुल 356 परिवारों के बीच राहत कार्य जारी है। प्रभावित परिवारों को आश्रय देने के लिए प्राथमिक विद्यालय निमुगुड़ी और गलगलिया स्टेशन पर दो सामुदायिक रसोई केंद्र (कम्युनिटी किचन) संचालित किए जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त, उन्हें पॉलीथिन शीट्स भी वितरित की गई हैं।

अन्य प्रखंडों में भी राहत कार्य

  • पोठिया प्रखंड: एसडीआरएफ की टीम ने 22 ग्रामीणों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।
  • दिघलबैंक प्रखंड: दहीभात पंचायत के 20 परिवारों के लगभग 50 ग्रामीणों को सामुदायिक रसोई केंद्र दहीभात स्कूल में आश्रय दिया गया है।

जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि वर्तमान में स्थिति सामान्य है और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए सभी आवश्यक संसाधन और टीमें तैयार हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!