आयुक्त श्री रवि ने बीएसईबी परीक्षा परिसर के निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया

त्रिलोकी नाथ प्रसाद-इस महीने निर्माण कार्य पूर्ण करेंः आयुक्त विकासात्मक एवं लोक-कल्याणकारी योजनाओं का सफल क्रियान्वयन सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता; सभी पदाधिकारी इसके लिए सजग एवं तत्परः आयुक्त
आयुक्त, पटना प्रमंडल, पटना-सह-सचिव, भवन निर्माण विभाग, बिहार सरकार श्री कुमार रवि द्वारा आज कुम्हरार स्थित बीएसईबी परीक्षा परिसर के निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया गया।
आयुक्त-सह-सचिव श्री रवि ने अधिकारियों तथा अभियंताओं को जुलाई में निर्माण कार्य पूर्ण करने का निदेश दिया।
कुम्हरार में बीएसईबी परीक्षा परिसर का निर्माण कार्य भवन निर्माण विभाग द्वारा किया जा रहा है। इसका प्लॉट एरिया 22,397 वर्ग मीटर तथा बिल्ट-अप एरिया 55,697 वर्ग मीटर है। भूतल के अतिरिक्त इसमें पाँच फ्लोर है। आयुक्त श्री रवि ने कहा कि दो ब्लॉक का निर्माण कार्य पूर्णता की ओर है। अधिकारियों को फिनिशिंग टच देने का निदेश दिया गया है। मुख्य भवन में लगभग 25 हजार विद्यार्थियों के परीक्षा आयोजन की व्यवस्था है। ऑनलाईन तथा ऑफलाईन दोनों मोड में परीक्षा का आयोजन की जा सकती है। इसका इसमें समुचित प्रबंध रहेगा। ऑफलाईन परीक्षा के लिए 44 हॉल तथा ऑनलाईन परीक्षा के लिए 20 हॉल रहेंगे। सम्पूर्ण परिसर सीसीटीवी एवं जैमर से लैस रहेगा। सभी भवनों में सोलर पैनल की व्यवस्था रहेगी। आयुक्त श्री रवि ने कार्यकारी एजेंसी को तेजी से कार्य पूर्ण करने का निदेश दिया। उन्होंने लिफ्ट का संधारण, सोलर पैनल का संचालन, जल निकासी की सुगम व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, साफ-सफाई, इत्यादि के लिए सुव्यवस्थित प्रबंध सुनिश्चित करने का निदेश दिया। परिसर के पास से अतिक्रमण हटाने का निदेश अनुमंडल पदाधिकारी को दिया गया।
आयुक्त श्री रवि ने कहा कि इस भवन में परीक्षार्थियों के लिए मानकों के अनुरूप अत्याधुनिक एवं उत्कृष्ट सुविधाएँ रहेंगी।
आयुक्त-सह-सचिव श्री रवि ने कहा कि आम जनता को सर्वाेत्तम सुविधा उपलब्ध कराने हेतु सरकार प्रतिबद्ध है। भवन निर्माण विभाग द्वारा निर्मित किए जा रहे भवन पर्यावरण प्रबंधन तथा सतत विकास के उच्च मानकों पर आधारित हैं। हरित टेकनोलॉजी का प्रयोग किया जा रहा है। विकासात्मक एवं लोक-कल्याणकारी योजनाओं का सर्वाेच्च प्राथमिकता के आधार पर तीव्र गति से क्रियान्वयन किया जा रहा है। सम्पूर्ण प्रशासनिक तंत्र इसके लिए सजग एवं तत्पर है।
इस अवसर पर आयुक्त श्री रवि के साथ जिलाधिकारी डॉ चन्द्रशेखर सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी पटना सिटी, अन्य पदाधिकारीगण तथा अभियन्तागण भी उपस्थित थे।