गृह रक्षक भर्ती: किशनगंज में 56 अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल घोषित

किशनगंज,15मई(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, विज्ञापन सं०-01/2025 के अंतर्गत किशनगंज जिला इकाई में गृहरक्षकों के स्वच्छ नामांकन के तहत दिनांक 15 मई 2025 को शारीरिक दक्षता जाँच परीक्षा आयोजित की गई। इस परीक्षा के लिए कुल 415 अभ्यर्थियों को गृह रक्षा वाहिनी, पटना मुख्यालय द्वारा प्रवेश पत्र जारी किए गए थे।
शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन शहीद अशफाक उल्लाह खाँ स्टेडियम, खगड़ा, किशनगंज में किया गया, जिसमें कुल 318 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। 1600 मीटर दौड़ में इनमें से 61 अभ्यर्थी सफल घोषित हुए।
दौड़ में सफल अभ्यर्थियों की ऊँचाई एवं सीना माप के दौरान 01 अभ्यर्थी निर्धारित मानकों पर खरा नहीं उतर सका और उसे असफल घोषित किया गया। इसके बाद बचे 60 अभ्यर्थियों का चिकित्सीय परीक्षण किया गया, जिसमें 04 अभ्यर्थी अनफिट पाए गए।
अंततः कुल 56 अभ्यर्थियों को सभी मापदंडों पर खरा उतरने के बाद सफल एवं चिकित्सीय रूप से फिट घोषित किया गया।
गृह रक्षक पद के लिए चयन प्रक्रिया में पारदर्शिता और कड़ी निगरानी में यह परीक्षा संपन्न हुई।