अपराध

अपराध:-ATM काटकर 7 लाख चुरा ले गये शातिर अपराधी, CCTV फुटेज खंगालने में लगी पुलिस…

ओमप्रकाश:-रांची //रातु के सिमलिया हाजी चौक में केनरा बैंक का ATM काटकर अपराधी 7 लाख चुरा ले गये। मिली जानकारी में बताया गया है कि शनिवार की सुबह 3 बजे नकाबपोश अपराधियों ने सिमलिया हाजी चौक स्थित केनरा बैंक के एटीएम को निशाना बनाया। पुलिस ने बताया कि अपराधी गैस कटर की मदद से 6.72 लाख की चोरी कर फरार हो गये। अपराधकर्मी दो कार में सवार होकर आये थे। इसमें एक स्कार्पियो रेकी कर रहा था और पूरी गतिविधि पर नजर रखे हुए था।

मामले को लेकर पंडरा ओपी के हेहल काजू बागान, आनंद नगर में रहने वाले ईपीएस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के कर्मचारी कुमार रितेश की ओर से रातू थाने में अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी गयी है। पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। वहीं फिंगर प्रिंट दस्ते की मदद ली जा रही है। इसमें तकनीकी सेल की भी मदद ली जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!