किशनगंज-ठाकुरगंज/फरीद अहमद, जिले के ठाकुरगंज प्रखंड के ग्राम पंचायत डुमरिया के वार्ड नंबर 12 में तहज़ीब आलम पिता शेर मोहम्मद के रसोई घर में बुधवार चार बजे शाम को सिलेंडर पाइप लीक होने के कारण आग लग गई। आग की शुरुआत लकड़ी के नियामत खाना जलने से शुरू हुई और कुछ सामान तक पहुंची जिसमें बिस्तर सहित कई घरेलू सामान जलकर राख हो गए। आग बढ़ता देखकर आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और किसी तरह से आग को बुझाया और आग पर काबू पा लिया। घरवालों और ग्रामीणों की सूझबूझ के कारण कोई जान माल की हानि नहीं हुई।
