किशनगंज : नाबालिग लड़की के अपहरण व गहनों की चोरी का मामला, प्राथमिकी दर्ज

किशनगंज,07जून(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, सदर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के अपहरण और भारी मात्रा में गहनों व नकदी की चोरी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़िता की मां ने शनिवार को सदर थाना में इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
शिकायत में ठाकुरबाड़ी रोड निवासी धीरज मोदक पर नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर भगाने और घर से कीमती जेवरात एवं नकदी चुराने का गंभीर आरोप लगाया गया है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, आरोपी धीरज मोदक पिछले एक वर्ष से पीड़िता की बेटी का पीछा करता और मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था। इस बारे में जब धीरज के परिजनों — ध्रुव मोदक, पिकी मोदक और ईशा मोदक — को जानकारी दी गई, तो उन्होंने उल्टे पीड़िता को ही धमकाया।
पीड़िता के अनुसार, घटना 6 जून की है जब उसकी बेटी अचानक घर से गायब हो गई। उसके साथ घर में रखे 15 भर सोने के आभूषण, 40 भर चांदी के आभूषण और 1.3 लाख रुपये नकद भी गायब हैं। संदेह जताया गया है कि आरोपी ने योजना बनाकर नाबालिग को बहला-फुसलाकर अपहरण किया है।
गंभीर बात यह है कि लड़की का मोबाइल फोन घर में ही मिला, जबकि धीरज मोदक का फोन बंद है, जिससे परिजन और अधिक चिंतित हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।