ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

*लिटील वायस आफ बिहार मेगा चैलेंज 2022 के पटना जोन का फाइनल ऑडिशन संपन्न*

त्रिलोोकी नाथ प्रसाद:-: पटना रेनुका आर्ट द्वारा आयोजित एवं इंडियन आयल द्वारा प्रायोजित लिटील वायस आफ बिहार मेगा चैलेंज 2022 एवं हमसे बढकर कौनक चैलेंज 2022 के पटना जोन का फाइनल ऑडिशन आज बाबू जगजीवन राम इंस्टीच्युट के छविगृह में सफलता पूर्वक संपन्न हो गया । इस ऑडिशन में पटना के लगभग 82 स्कूलों में कैम्पस के द्वारा 482 प्रतिभागियों का चयन किया गया। इस दौरान प्रतिभागियों का चयन मेगा अडिसन के लिए किया गया।

मौके पर रेनुका आर्ट से सचिव श्री रंजन कुमार सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के प्रतिभाशाली बच्चों को एक मंच देना है, जहां वे अपनी प्रतिभा को दुनिया के सामने रख पाए। बिहार में प्रतिभा की कमी नहीं है, लेकिन बेहतर मंच नहीं मिलने से हमारे प्रतभिशाली लोग गुमनामी में खो जाते हैं। इस चीज को महसूस करते हुए लिटील वायस आफ बिहार मेगा चैलेंज 2022 का आयोजन किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि लिटील वायस आफ बिहार मेगा चैलेंज 2022 में बिहार को 4 जोन में रखा गया है, जिसमें पटना के अलावा मुझफरपुर, भागलपुर एवं गया शामिल हैं। लिटील वायस आफ बिहार में पार्टिसिपेट करने वाले प्रतिभागीयों की उम्र 6 से 14 वर्ष और वहीं हमसे बढकर कौन में पार्टिसिपेट करने वाले प्रतिभी की उम्र 15 से 25 वर्ष है।

इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ AIG अरविंद ठाकुर, LIC के बीडीएम कुलभूषण शर्मा, आरएफबी एनआईएफटी के चेयरमैन राज चित्रकार, यूनियन बैंक के अजय बंसल, सेंट पॉल स्कूल की प्रिंसिपल डेजी शाह, एलपीजी इंडेन इंडियन ऑयल की रूपशा रानी, अनुज डेयरी के निदेशक पंकज कुमार ने किया। इस मौके पर चंदन कुमार, डॉ सरजील, मनीष वर्मा, विश्वपति सिंह, एडवोकेट कृष्णमुरारी भी मौजूद रहे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता रेनुका आर्ट के कृष्णमुरारी विशन द्वारा किया गया। वहीं जज के रूप में निलाफर शबनम, मनोज कुमार, अनिल सिन्हा, आलोक चौबे श्री गौतम बनर्जी, सुमित भटट् एवं अकांक्षा शर्मा मौजूद थे। इस मौके पर रेनुका आर्ट के सभी सदस्य मो0 तौफिन, मास्टर उज्जवल, प्रदिप कुमार, प्रनव कुमार एवं नरेन्द्र कुमार मौजुद थे। जबकी मंच का संचालन बड़े ही खुबसुरती से एम के राजु ने निभाया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button