भेंडरी मे करंट लगने से 5 मवेशियों की मौत

गुड्डू कुमार सिंह -गडहनी । प्रखण्ड क्षेत्र के भेंडरी गाँव के बधार मे शुक्रवार को करंट लगने से एक साथ 5 मवेशियों की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार मवेशी पालक अपने मवेशियों को चराने के लिये बधार मे ले गये थे।ग्रामीण ने बताया कि खेतों की पटवन करने हेतू गाँव के ही कुछ लोगों द्वारा बांस के सहारे बिजली का तार खिंचा गया है।मवेशी घांस चरते चरते बांस के सहारे टंगे बिजली के तार की चपेट मे आ गई और देखते ही देखते झुलस कर घटनास्थल पर ही दम तोड दी।करंट लगने से जानमाल की हुई हानि मे भेंडरी निवासी मवेशी पालक प्रदीप सिंह, लगनु राम, बाला जी राम की भैंस, हरेन्द्र यादव की गाय और संतोष महतो की पाडी शामिल है।घटना को लेकर मवेशी पालको ने गडहनी थाना सहित विद्युत विभाग गडहनी, अंचलाधिकारी गडहनी, पशुपालन पदाधिकारी गडहनी को लिखित रूप मे आवेदन देकर मुआवजा राशि की गुहार लगाई है साथ ही दोषियों के खिलाफ कारवाई करने की मांग की।