प्रमुख खबरें

महिला क्रोध….

पटना डेस्क:-आधुनिक विज्ञान ने महिलाओं पुरुषों पर आधारित, शोध

के माध्यम से निष्कर्ष निकाला हैं कि महिलाओं में क्रोध

भी अधिक आता हैं और उनमें क्रोध की मात्रा भी अधिक

होती हैं। अब इस शोध के बाद हो सकता हैं कि आधुनिक

वैज्ञानिक टो रिंग (toe ring) या सिंदूर (red linar)

जैसे महिला आभूषणों की खोज कर ले, जिससे कि

महिलाओं में क्रोध के स्तर को नियंत्रित किया जा सकें।

ब्राह्मणों द्वारा, मूलनिवासी महिलाओं को मानसिक

गुलाम बनाने के लिए, उन्हें बिछिया (toe ring) या

सिंदूर (red linar) लगाने का षड्यंत्र रचा गया

था, लेकिन क्रोध पर हुई, नई शोध, रुढ़िवादिता से कोई

लेना देना नहीं हैं। निष्कर्ष हैं कि होना वही हैं, जो

सनातन में हैं, बस नए नए शोध, आधुनिक खोजों का

नाम देकर, विचारधारा में परिवर्तन करके, अधर्म को

बढ़ाकर, जनमानस को भृमित किया जाता हैं, सत्ता बनाएं

रखने के लिए। विजय सत्य की होगी ।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!