अपराधठाकुरगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

ठाकुरगंज : मुंबई में हत्या की आशंका को लेकर परिजनों ने पौआखाली एनएच 327ई किया जाम

मृत युवक का शव पोस्टमार्टम के बाद बंदरझूला लाया गया। मौके पर पहुंचे एसडीपीओ किशनगंज गौतम कुमार ने कहा कि शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है

किशनगंज, 12 जुलाई (के.स.)। फरीद अहमद जिला के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत बंदरझूला पंचायत निवासी एक युवक की मुंबई में हत्या की आशंका को लेकर परिजनों ने बुधवार को एनएच 327 ई० पौआखाली को घंटों तक जाम किया। सूचना मिलते ही मौके पर पौआखाली पुलिस दल बल के साथ पहुंची और कड़ी मसक्कत के बाद जाम को हटाया। मौके पर पौआखाली थानाध्यक्ष रंजन कुमार यादव, अपर थानाध्यक्ष विकास कुमार, एएसआई नागेश्वर महतो, एएसआई मो० अलहक और पुलिस बल मौके पर मौजूद रही। वही प्राप्त जानकारी के अनुसार मृत युवक का शव पोस्टमार्टम के बाद बंदरझूला लाया गया। मौके पर पहुंचे एसडीपीओ किशनगंज गौतम कुमार ने कहा कि शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है और जीरो एफआईआर कर मुंबई पुलिस को भेजा जाएगा।

Related Articles

Back to top button