डर, दंगा और दहशत था आरजेडी का राज, नीतीश कुमार सरकार में बह रही सुख चैन की बयार – हिमराज राम

ऋषिकेश पांडे/जद (यू0) प्रदेश प्रवक्ता श्री हिमराज राम ने मीडिया में जारी बयान में बिहार में हुए सांप्रदायिक दंगों को लेकर आरजेडी पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय का हितैषी होने का झूठा दावा करने वाली आरजेडी का दामन दंगों के दाग से जुड़ा हुआ है। लालू प्रसाद यादव के शासन में डर,दंगा और दहशत का राज था जबकि मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के शासन में राज्य में सुख चैन की बयार बह रही है।
पार्टी प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि साल 1990 से लेकर 2005 तक के लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी शासनकाल के दौरान बिहार में दर्जनों दंगे हुए जिनमें हजारों निर्दोष लोगों की जानें गई। उन्होंने कहा कि उस दौरान पटना सिटी में भयंकर सांप्रदायिक दंगा हुआ था जिसमें दर्जनों लोग मारे गए थे और करीब दस दिनों से ज्यादा तक कर्फ्यू लगा हुआ था। लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी शासनकाल के दौरान कभी भी दंगों के पीड़ित अल्पसंख्यक समुदाय के घावों पर मरहम लगाने की कोशिश नहीं की गई और उन्हें उनके हाल पर छोड़ दिया गया।
साल 1989 के भागलपुर के भीषण दंगों के मुख्य आरोपी कामेश्वर यादव को लालू प्रसाद यादव ने प्रशस्ति पत्र देने का काम किया। ये तो मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी का सुशासन है कि उस दंगे के मुख्य आरोपी कामेश्वर यादव को आजीवन कारावास की सजा हुई साथ ही दंगे के आरोपी को लालू प्रसाद और राबड़ी देवी की सरकार ने जिस प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया था उसे भी मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की सरकार ने वापस लेने का काम किया। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी ने मुस्लिमों का सिर्फ तुष्टीकरण किया है जिसका सबसे बड़ा प्रमाण सच्चर कमीशन की रिपोर्ट है ।