ब्रेकिंग न्यूज़राज्य
बिहार विधान परिषद के सभागार में कवि चंदन रचित और कुटज प्रकाशन द्वारा प्रकाशित काव्य संग्रह ”गोयठा थापती लड़की” का लोकार्पण बिहार विधान परिषद के माननीय कार्यकारी सभापति श्री अवधेश नारायण सिंह ने किया

त्रिलोकी नाथ प्रसाद समारोह की अध्यक्षता माननीय कार्यकारी सभापति श्री अवधेश नारायण सिंंह, मुख्य अतिथि माननीय उप मुख्यमंत्री श्रीमती रेणु देवी, विशिष्ट अतिथि श्री उपेंद्र राय जी माननीय सीईओ एडिटर इन चीफ सहारा न्यूज़ नेटवर्क एवं विशिष्ट अतिथि माननीय स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय, विधायक शकील अहमद एमएलसी राजेंद्र गुप्ता, मुख्य वक्ता आलोकधन्वा, निवेदिता झा, अंशु नैथानी आदि गणमान्य उपस्थित थे। माननीय सभापति ने काव्य संग्रह ”गोइठा तापती लड़की” के लोकार्पण के संदर्भ में कहा कि यह चंदन की सुगंध है जो कि बिहार के, हिंदुस्तान के, ग्रामीण परिवेश को, आर्थिक परिवेश को, राजनीतिक परिवेश को एवं साहित्यिक परिवेश को दर्शाता है।
धन्यवाद ज्ञापन कुटज प्रकाशन के श्री आशुतोष जी ने किया!