प्रमुख खबरें

ड्रोन की खरीददारी पर किसानों को मिलेगा भारी अनुदान :- मंगल पांडेय

ड्रोन के क्रय पर सरकार द्वारा 60 प्रतिशत या अधिकतम 3.65 लाख रूपये अनुदान कृषि मंत्री ने कृषि कार्य में ड्रोन की उपयोगिता के प्रदर्शनी का किया उद्घाटन

मनीष कुमार कमलिया /पटना। कृषि मंत्री श्री मंगल पांडेय ने कृषि भवन परिसर में कृषि कार्य में ड्रोन की उपयोगिता के प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कृषि सचिव श्री संजय कुमार अग्रवाल ने की। कार्यक्रम में छः जिला पटना, सिवान, सारण, भोजपुर, वैशाली एवं नालंदा के सैकड़ों प्रगतिशील किसान, पटना जिला के 100 से अधिक जीविका दीदियों तथा इफको के माध्यम से प्रगतिशील किसानों ने भाग लिया।

श्री पांडेय ने कहा कि विश्व आधुनिकीकरण की ओर तीव्र गति से अग्रसर है। कृषि क्षेत्र में भी नवीनतम तकनीकों का उपयोग किसानों के उत्पादन एवं उत्पादकता में वृद्धि हेतु किया जा रहा है, जिससे भारतीय कृषि में तेजी से प्रगति हुई है। राष्ट्रीय कृषि विकास योजना अंतर्गत 2024-25 में सभी 101 अनुमंडलों में एक-एक कृषि ड्रोन के क्रय पर सरकार द्वारा 60 प्रतिशत या अधिकतम 3.65 लाख रूपये अनुदान की व्यवस्था की गई है। योजनाअंतर्गत निर्धारित छिड़काव शुल्क का 50 प्रतिशत अथवा अधिकतम 240 प्रति एकड़ सहायता अनुदान दी जाएगी।

श्री पांडेय ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की परिकल्पना से ये योजना सामने आई और मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के मार्गदर्शन से इसे जमीन पर उतारा गया है। किसानों के बीच ड्रोन तकनीक तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। कीटनाशकों के अनुप्रयोग में ड्रोन का उपयोग करने की असीम संभावनाएँ हैं, ड्रोन से फसलों पर सटीक मात्रा में पौधा संरक्षण रसायनों एवं उर्वरको का छिड़काव किया जा सकता है। केंद्र सरकार द्वारा नमो ड्रोन दीदी योजना अंतर्गत जीविका के महिला समूहों को 201 ड्रोन वितरण की योजना है। केंद्र सरकार ने महिला स्वयं सहायता समूहों के लिए नमो ड्रोन दीदी योजना के लिए 1261 करोड़ रूपये की मंजूरी दी है।

श्री पांडेय ने कहा कि ड्रोन तकनीक पारंपरिक खेती के तरीकों को बदलकर किसानों को निरंतर स्मार्ट खेती की ओर ले जा रही है। नवीनतम तकनीक से भारतीय कृषि में तेजी से प्रगति हुई और किसानों द्वारा प्रौद्योगिकियों से लाभ हुआ। इस तकनीक से मिट्टी और कृषि योग्य भूमि का विश्लेषण किया जा सकता है। निरंतर फसलों की निगरानी की जा सकती है। ड्रोन के जरिए इंसान को कम मेहनत लगेगी। डेटा एकत्र करने और कृषि उत्पादों के प्रयोग में ड्रोन की मदद से नए सेवा मॉडल विकसित किए जा सकते हैंं। अब महिलाएँ भी ड्रोन पायलट का प्रशिक्षण प्राप्त कर योगदान दे रही हैं।

कार्यक्रम में माननीय विधायक श्री देवेशकांत सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा किसानों के बीच ड्रोन का व्यापक प्रचार एवं उपयोग हेतु कई योजनाएँ संचालित की जा रही है।

सचिव, कृषि श्री संजय कुमार अग्रवाल ने कहा कि राष्ट्रीय कृषि विकास योजना अंतर्गत पोपुलराइजेसन ऑफ एरियल स्प्रे ऑफ पेस्टीसाइड एण्ड लिक्विड फर्टिलाइजर बाई ड्रोन इन पीपीपी मोड योजना अंतर्गत वर्ष 2024-25 में राज्य के सभी 101 अनुमंडलों मेें एक-एक कृषि ड्रोन की व्यवस्था अनुदानित दर पर किया जाएगा। इफको के उप महाप्रबंधक श्री रजनीश पाण्डेय ने भी संबोधित किया।

इस कार्यक्रम में विधायक देवेशकांत सिंह, सचिव, कृषि संजय कुमार अग्रवाल, विशेष सचिव डॉ॰ वीरेन्द्र यादव, प्रबंध निदेशक, बी॰आर॰बी॰एन॰ डॉ॰ आलोक रंजन घोष, कृषि निदेशक श्री नितिन कुमार सिंह, अपर सचिव श्री शैलेन्द्र कुमार, कृषि मंत्री के आप्त सचिव श्री अमिताभ सिंह, अपर निदेशक (शष्य) श्री धनंजय पति त्रिपाठी, संयुक्त निदेशक, पौधा संरक्षण डॉ॰ प्रमोद कुमार सहित अन्य पदाधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button