ठाकुरगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

ठाकुरगंज : धान के पौधे रोपाई के समय पानी की आवश्यकता: किसान

किसान फजलू रहमान ने जानकारी देते हुए कहा कि अभी खेत में पानी जमा हुआ नहीं था खेतों में पानी डालकर धान के पौधे की रोपाई चल रही है

किशनगंज, 17 जुलाई (के.स.)। फरीद अहमद, जिला के ताराबारी निवासी एक किसान फजलू रहमान ने जानकारी देते हुए कहा कि धान के पौधे के रोपाई के समय खेत में उचित मात्रा में पानी रहना अति आवश्यक है तभी पैदावार ठीक से होगी। वहीं किसान फजलू रहमान ने जानकारी देते हुए कहा कि अभी खेत में पानी जमा हुआ नहीं था खेतों में पानी डालकर धान के पौधे की रोपाई चल रही है। खेत से पानी सूखने पर मशीन से पानी डालना पड़ेगा। पिछली बार पौधा खराब होने के कारण 25 दिन बाद फिर से धान के पौधे को रोपना पड़ा। वही किसान का कहना है कि धान के पौधे रोपाई के समय आसमानी बारिश की आवश्यकता होती है और सही समय पर बारिश होने से फसल के पैदावार ठीक से होती है।

Related Articles

Back to top button