शिव सुभद्रा पब्लिक स्कूल रजौन मे स्थापना दिवस पर मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि के रूप में भागलपुर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉक्टर डीपी सिंह और कुलपति पूर्णिया प्रोफेसर विवेकानंद सिंह ने शिरकत की।।..

गुड्डू कुमार सिंह/शिव सुभद्रा पब्लिक स्कूल सह मॉडर्न आवासीय विद्यालय, किंडर जेनिया स्कूल ने संयुक्त रूप से मनाया 29 वां स्थापना दिवस।बताते चले की 4 फरवरी 2025 रोज मंगलवार को स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर विद्यालय प्रांगण में भव्य पंडाल सहित रंगमंच बनाई गई थी,जिसमें स्कूली छात्र छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम को पेश किया।इस बीच बांका जिला के प्रसिद्ध स्कूलों में से शुमार रखने वाला शिव सुभद्रा पब्लिक स्कूल और इससे पूर्व मॉडर्न आवासीय विद्यालय की स्थापना 27 जनवरी 1981 को रजौन की धरती पर हुआ था।
इस विद्यालय का उद्घाटन उसे समय बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रशेखर सिंह की धर्मपत्नी और तत्कालीन बांका सांसद मनोरमा सिंह ने 1984 में किया था। स्थापना दिवस के 29 वे अवसर पर इस बार शिरकत करने वालों में स्थानीय गृह निवास परघड़ी लकड़ा और कठचतर लीलातरी के दो प्रमुख चेहरे मुख्य रूप से मौजूद थे। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर विवेकानंद,विशिष्ट अतिथि के रूप में भागलपुर के सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉक्टर डीपी सिंह उनकी धर्मपत्नी रेनू बाला सिंह मुखिया प्रतिनिधि परघड़ी लकड़ा सह वरिष्ठ जदयू नेता व कुलपति पूर्णिया के अनुज मनोज सिंह, विद्यालय के डायरेक्टर डॉ रामसेवक सिंह, उनके पुत्र निदेशक निलेश कुमार उनकी धर्मपत्नी सृष्टि कुमारी डी एन सिंह कॉलेज के पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर जीवन प्रसाद सिंह,भाजपा के वरिष्ठ नेता विजय प्रसाद साह, देवनंदन श्रीवास्तव,सत्यनारायण सिंह,शिव सुभद्रा पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य नवरत्न मंडल,मॉडर्न आवासीय विद्यालय के प्रधानाचार्य जय नारायण सिंह,दैनिक अमर उजाला के पत्रकार अमित कुमार झा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया। तदुपरांत दीप प्रज्वलित कर इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया।उद्घाटन के उपरांत बच्चों ने अपने अतिथियों के लिए स्वागत गीत,गणेश वंदना और सरस्वती वंदना किया।इस अवसर पर तीनों विद्यालयों का संयुक्त परिवार शिक्षकों ने मिलकर बच्चों द्वारा रंगमंच पर देशभक्ति गीत,सोलो डांस, कविता,रिकॉर्डिंग डांस की प्रस्तुति पेश करवाई।इस कार्यक्रम के दौरान मंच का सफल संचालन स्वयं निदेशक निलेश कुमार,प्रधानाचार्य नवरत्न मंडल,जय नारायण सिंह,राकेश कुमार, प्रीतम कुमार भारती और बारी-बारी से कुछ छात्र-छात्राओं ने भी इसमें सफल योगदान दिया। दर्शक दीर्घा में हजारों की संख्या में बच्चों के
अभिभावक,शिक्षाविद,स्कूली छात्र-छात्राओं की मौजूदगी देखी गई। कार्यक्रम के आयोजन की भव्यता देखते ही बन रही थी,क्योंकि बच्चों के आकर्षक, मनमोहक,कला मंच से प्रस्तुति लोगों को अभिभूत करता नजर आ रहा था। देर संध्या तक कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।