किशनगंज : ठाकुरगंज बहादुरगंज रूट पर खान निरक्षक की कार्रवाई में दो ओवरलोड बालू लदे ट्रक जप्त
जप्त किए गए ट्रकों को जब खनन विभाग द्वारा थाना ले जाया जा रहा था तब ही रास्ते में पेटभरी के समीप ठाकुरगंज के कुछ लोग और गौरी के कुछ लोग ने खनन विभाग का रास्ता रोका और नोकझोंक शुरू कर दी

इंट्री माफिया के इतने हौसले बुलंद हो गये की पदाधिकारी के वाहन को रोककर वाहन छोड़ने का दबाब देते है। वाजपते मोटरसाइकिल पर सवार होकर अधिकारी के वाहन को रोकते है
किशनगंज, 17 अगस्त (के.स.)। धर्मेंद्र सिंह/फरीद अहमद, जिला के ठाकुरगंज बहादुरगंज रूट पर ओवरलोड वाहनों का परिचालन धड़ल्ले से जारी है इसी बीच खान निरीक्षक उमाशंकर सिंह द्वारा की गई कार्रवाई में दो बालू लदे ओवरलोड ट्रक को जप्त किया गया। जप्त किए गए ट्रकों को जब खनन विभाग द्वारा थाना ले जाया जा रहा था तब ही रास्ते में पेटभरी के समीप ठाकुरगंज के कुछ लोग और गौरी के कुछ लोग ने खनन विभाग का रास्ता रोका और नोकझोंक शुरू कर दी। इसी बीच मौके पर आनन-फानन में पौआखाली थानाध्यक्ष रंजन कुमार यादव दल बल के साथ पहुंचे तो उन्हें देखकर सभी लोग रफूचक्कर हो गए। इस दौरान बालू लदे ओवरलोड ट्रक को काफी मशक्कत के बाद पौआखाली थाना के सुपुर्द किया गया। इस दौरान खान निरीक्षक उमाशंकर सिंह एंट्री माफियाओं के गुर्गे से डरे नहीं लगातार नोंकझोंक के बीच भी उन्होंने कार्रवाई की और ट्रक को जप्त किया। कार्रवाई के दौरान खान निरीक्षक को गाड़ी छोड़ने के लिए ऑफर भी किया गया जिसमें वीडियो में कुछ लोग कहते हुए नजर आ रहे हैं कि सर मिला लीजिए गाड़ी छोड़ दीजिए लेकिन अपने फर्ज के प्रति ईमानदारी दिखाते हुए खान निरीक्षक उमाशंकर सिंह ने कार्रवाई कर दी। जांच के कर्म में वैध चालान नहीं पाया गया। कार्रवाई के बाद से ही एंट्री माफिया के गुर्गे में हरकम्प मच गया। एक बात गौर करने वाली यह है कि जिले मे कहने को तो डीटीओ, एमभीआई और आरटीओ है किन्तु कार्रवाई उक्त अधिकारी के द्वारा नादारत है। सिर्फ खनन विभाग द्वारा कार्रवाई कि जाति है कि सूचना है।