ठाकुरगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़

किशनगंज : युवक के लापता होने से परिजन चिंतित, पुलिस ने किया मामला दर्ज

किशनगंज,26जुलाई(के.स.)। जिले के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत पौआखाली थाना क्षेत्र के ननकार गांव निवासी मोहम्मद असलम (पिता- इस्लामुद्दीन) रहस्यमय ढंग से लापता हो गए हैं। परिजनों के अनुसार, मोहम्मद असलम 24 जुलाई को सुबह ठाकुरगंज के लिए निकले थे। बताया जा रहा है कि वे वहां एलआईसी इंश्योरेंस/ग्रुप का चार लाख रुपया लेने जा रहे थे।

परिजनों के अनुसार शाम करीब 7:00 बजे असलम ने अपने घर फोन कर कहा कि उन्हें वापस घर लौटने के लिए कोई वाहन नहीं मिल रहा है और कुछ संदिग्ध लोग उनका पीछा कर रहे हैं। इसके बाद से उनका मोबाइल बंद हो गया और वे 25 जुलाई तक घर नहीं लौटे।

घटना से चिंतित परिजनों ने पौआखाली थाना में आवेदन देकर असलम की सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई है। इस संबंध में पौआखाली थानाध्यक्ष अंकित सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि परिजनों के बयान पर पौआखाली थाना कांड संख्या 56/25 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

फिलहाल युवक की तलाश जारी है और पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है। घटना को लेकर ननकार गांव में भी चिंता और बेचैनी का माहौल बना हुआ है।

रिपोर्ट/फरीद अहमद

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!