District Adminstrationबिहारब्रेकिंग न्यूज़

अररिया: स्नातक उर्तीण युवकों-युवतियों के लिए मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना का विस्तार

अररिया,27सितम्बर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, योजना एवं विकास विभाग के तहत जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र, अररिया ने मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना (स्नातक उर्तीण युवक/युवतियों के लिए) के बारे में नई जानकारी दी है। यह योजना वर्ष 2016 से चल रही है और पहले इंटर (12वीं) उत्तीर्ण युवकों/युवतियों को रोजगार तलाशने हेतु भत्ता प्रदान किया जाता था।

अब इस योजना के तहत 20-25 वर्ष की आयु वर्ग के स्नातक (कला, विज्ञान और वाणिज्य संकाय से) युवा, जो राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों/महाविद्यालयों/संस्थानों से स्नातक उत्तीर्ण हैं और स्वरोजगार, सरकारी, निजी या गैर सरकारी नियोजन में नहीं हैं, तथा न तो कहीं अध्ययनरत हैं, उन्हें भी योजना का लाभ दिया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत उन्हें प्रति माह 1,000 रुपये की दर से अधिकतम 2 वर्षों तक भत्ता मिलेगा।इसके साथ ही, योजना के लाभार्थियों को रोजगार या स्वरोजगार के लिए क्षमतावर्धन हेतु निःशुल्क कौशल विकास प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाएगा। यह प्रशिक्षण श्रम संसाधन विभाग, बिहार द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा।

जिलाधिकारी ने सभी योग्य युवकों/युवतियों से अपील की है कि वे योजना का लाभ उठाकर अपने रोजगार की संभावनाओं को बढ़ाएं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!