देशब्रेकिंग न्यूज़

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अन्तर्गत ई-के॰वाई॰सी॰ की अंतिम तिथि बढ़ाई गई….

किसान अब 07 सितम्बर तक करा सकते हैं ई-के॰वाई॰सी॰-श्री सुधाकर सिंह

त्रिलोकी नाथ प्रसाद:-माननीय मंत्री, कृषि विभाग, बिहार श्री सुधाकर सिंह ने कहा कि भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अन्तर्गत ई-के॰वाई॰सी॰ की अंतिम तिथि 31.08.2022 से बढ़ाकर 07.09.2022 कर दी गई है। उन्होंने कहा कि किसान अपना ई-के॰वाई॰सी॰ 07 सितम्बर तक अवश्य करा लें, ताकि जारी होने वाली प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की बारहवीं किस्त का लाभ उन्हें प्रदान किया जा सके। ई-के॰वाई॰सी॰ सत्यापन नहीं कराने वाले लाभार्थी किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की अगली कोई भी किस्त का भुगतान नहीं किया जाएगा।

माननीय मंत्री ने कहा कि राज्य के 79 प्रतिशत लाभार्थी किसानों द्वारा अभी तक अपना ई-के॰वाई॰सी॰ करा लिया गया है, जबकि 17,81,094 लाभार्थी किसानों द्वारा ई-के॰वाई॰सी॰ सत्यापन किया जाना शेष है। उन्होंने बताया कि अपना ई-के॰वाई॰सी॰ कराने के लिए किसान सी॰एस॰सी॰ सेंटर पर बायोमैट्रीक के माध्यम से या फिर पी॰एम॰ किसान के पोर्टल पर जाकर ओ॰टी॰पी॰ के माध्यम से ई-के॰वाई॰सी॰ का सत्यापन करा सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!