राजनीतिराज्य

महिला आरक्षण बिल लाए जाने पर जतायी खुशी।…

गुड्डू कुमार सिंह:-आरा/तरारी । भाजपा नीत केंद्र सरकार द्वारा लोकसभा व विधानसभाओं में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था से संबंधित बिल लाए जाने से महिलाओं में काफी खुशी देखी जा रही है। इसको लेकर तरारी प्रखंड के जगजीवनपुर में सिकरहटा मंडल से जुडे भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक में महिला आरक्षण बिल का स्वागत करते हुए इसके लिए प्रधानमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया गया। बैठक में मौजूद लोगों ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा संसद एवं विधानसभा में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण देने की पहल ऐतिहासिक कदम है । इसको लेकर पूरे देश में खुशी का माहौल है। यहां आयोजित बैठक की अध्यक्षता भाजपा मंडल अध्यक्ष रामानुज सिंह, संचालन मंडल उपाध्यक्ष डा. शैलेंद्र सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन मंडल आईटी संयोजक वेंकटेश ने किया। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद ज्ञापन किया गया। साथ ही सभी महिलाओं को अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्षा राज मुन्ना देवी, मंजू कुमारी जयंती देवी , सीमा कुमारी, पिंकी देवी,सुमित्रा देवी, धनवंती देवी एवं अन्य महिलाएं उपस्थित थी ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!