एनडीए सरकार के विश्वासमत हासिल करने पर जताई खुशी
गुड्डू कुमार सिंह/आरा। नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार द्वारा विधानसभा में विश्वास मत हासिल करने पर एनडीए में शामिल दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने प्रसन्नता जाहिर की है।जदयू प्रदेश सलाहकार समिति के सदस्य संजय शर्मा ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि एनडीए में शामिल होकर सरकार बनाने और पूर्ण बहुमत हासिल करने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सही समय पर सही निर्णय लेकर देश के बदलाव में अपनी भूमिका तय कर दी है। उन्होंने कहा कि एनडीए को मिला बहुमत पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व पर भरोसे की मुहर है । इस भरोसे की बदौलत एनडीए की सरकार बिहार को विकसित राज्य बनाने में सफल होगी।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गरीबो,दलितों और सामान्य वर्ग के लोगों के विकास और उत्थान के लिए चलाई गई सैकड़ो जनकल्याणकारी योजनाओं के साथ साथ वैश्विक महामारी कोरोना से देशवासियों की जान बचाने से लेकर अयोध्या में रामजन्मभूमि पर भव्य मंदिर का निर्माण करवाने तक का सफर देश के बदलाव की तरफ बढ़ता सफर है और देश की जनता पीएम मोदी के नेतृत्व में सुख,समृद्धि के साथ पूरी तरह सुरक्षित है।ऐसे में बिहार में नीतीश कुमार का भाजपा के साथ आकर सरकार बनाना और बहुमत हासिल करना बिहार के विकास में एक नए अध्याय की शुरुआत है और पीएम मोदी की गारंटी पर उनकी मुहर भी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भाजपा के साथ आने के फैसले का समर्थन करते इषे ऐतिहासिक और अभूतपूर्व बताते हुए श्री शर्मा ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार की 40 की 40 सीटें एनडीए जीत कर चार सौ पार के लक्ष्य को हासिल करेगी ।