राज्य

जिला पदाधिकारी श्री रिची पाण्डेय की अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ट में जिला लोक शिकायत निवारण अधिनियम के तहत अपीलीयवादों की सुनवाई की गयी।…

बेंकेटेश कुमार/जिला लोक शिकायत निवारण अधिनियम के अपील से संबंधित कुल 08 मामले जिला पदाधिकारी के समक्ष प्राप्त हुए, जिसमें 02 मामलों पर आदेश पारित करते हुए उसका निष्पादन किया गया है , जिसमें अंचल अधिकारी, जहानाबाद सदर का 01 मामला अतिक्रमण से संबंधित तथा अंचल अधिकारी, मोदनगंज का 01 मामला अतिक्रमण से संबंधित है।

जहानाबाद में लोक शिकायत निवारण के तहत अपिलियबादो की सुनवाई की गईं।

शेष 06 मामलों में अंचल अधिकारी, जहानाबाद सदर का 02 मामला, जिसमें 01 मामला रास्ता निकासी से संबंधित एवं 01 मामला धारा 144 लगाने से संबंधित, अंचल अधिकारी, रतनी फरीदपुर का 01 मामला नाली का पानी निकासी की समस्या से संबंधित, अंचल अधिकारी, मखदुमपुर का 03 मामला, जिसमें 01 मामला अतिक्रमण का, 02 मामला भूमि मापी का। तथा 03 मामला जमीन से संबंधित है।

जिला पदाधिकारी ने सभी मामलों पर गहन समीक्षोपरांत संबंधित लोक प्राधिकार को स्थल पर जाकर भौतिक निरीक्षण करने का निदेश दिया तथा अगली निर्धारित तिथि को विस्तृत जांच प्रतिवेदन के साथ निश्चित रूप से उपस्थित होने का निदेश दिया गया। आज के लोक शिकायत की सुनवाई में सभी प्राधिकार एवं परिवादी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!