आरा:-भोजपुर जिले के एम सी एम सी/ मीडिया कोषांग एवं वीडियो व्यूइंग कोषांग में चुनाव प्रेक्षक ने किया निरीक्षण।।…..

गुड्डू कुमार सिंह :-आज प्रात करीब 11 बजे एम सी एम सी /मीडिया कोषांग में निर्वाचन आयोग द्वारा प्रतिनियुक्त जेनरल ऑब्जर्वर श्री विजय नेहरा द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में mcmc/ मीडिया कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्रीमती रश्मि चौधरी ,कोषांग के प्रतिनियुक्ति कर्मी एवं जन संपर्क कार्यालय के सभी कर्मी मौजूद थे। प्रेक्षक महोदय को नोडल पदाधिकारी द्वारा एक एक कर कोषांग में किए जा रहे कार्यों के संबंध में बताया गया। विज्ञापनों का कतरन एवं उसके व्यय का आकलन कर किस प्रकार प्रतिदिन विधानसभा वार प्रतिवेदन अभ्यर्थी व्यय कोषांग में भेजा जाता है इसकी विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही 4 टीवी के माध्यम से टीवी चैनल पर विज्ञापनों को मॉनिटर करते हुए कर्मियों को भी उपस्थित देखा गया।
इसके उपरांत चुनाव प्रेक्षक श्री नेहरा द्वारा वीडियो viewing टीम के नोडल पदाधिकारी के साथ उक्त कोषांग की समीक्षा की गई एवं आवश्यक निर्देश दिए गए।