ठाकुरगंज : जल जमाव की समस्या का निरीक्षण करने पहुंचे कार्यपालक पदाधिकारी
नगर पंचायत पौआखाली के कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि उक्त जगह पर जमीन की नापी करानी होगी क्योंकि कुछ लोग अतिक्रमण भी किए हुए है

किशनगंज, 20 जून (के.स.)। फरीद अहमद, जिला के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत नगर पंचायत पौआखाली के वार्ड नंबर 8 हनुमान मंदिर के सामने वाली गली में बीते कई दिनों से लगातार जल जमाव की समस्या से वार्ड वासी काफी परेशान हैं। उक्त जगह पर बरसात आते ही जल जमाव की समस्या उत्पन्न हो जाती है। जल जमाव की समस्या विनोद कुमार सिन्हा, मनोज शाह इत्यादि के घर के आगे बना हुआ है। जिसके कारण आवागमन करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। समस्या का निदान नहीं होने के कारण स्थानीय लोगों ने मीडिया के माध्यम से जिलाधिकारी से जल निकासी और समस्या के निदान के लिए गुहार लगाई। विनोद कुमार सिन्हा का कहना है कि पिछले पांच वर्षों से लगातार यह समस्या बनी हुई है। जल जमाव की खबर kewalsachlive.in के फेसबुक ग्रुप में प्रकाशित हुई और संबंधित अधिकारी को इसकी सूचना दी गई इसके बाद तुरंत ही नगर पंचायत पौआखाली के कार्यपालक पदाधिकारी अपने टीम के साथ जल जमाव वाली जगह पर पहुंचे और निरीक्षण किया साथ ही जल निकासी को लेकर के भी टीम के साथ और नगर पंचायत के जनप्रतिनिधियों के साथ विचार विमर्श किए। इस दौरान नगर पंचायत पौआखाली के कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि उक्त जगह पर जमीन की नापी करानी होगी क्योंकि कुछ लोग अतिक्रमण भी किए हुए है और कार्यपालक अभियंता और सहायक अभियंता भी आए हुए है उनके द्वारा तकनीकी मूल्यांकन भी किया जा रहा है मूल्यांकन के उपरांत जो बेहतर विकल्प होगा उस पर हम लोग समस्या का निष्पादन कर सकेंगे।