ठाकुरगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

ठाकुरगंज में मिट्टी व बालू का उत्खनन जोरों से

लगातार क्षेत्र में बढ़ते हुए ईंट भट्टों की संख्या से क्षेत्र खंडहर में तब्दील होती जा रहा है। एनएच से देखने पर ईंट भट्ठा वाले एरिया के इर्द-गिर्द आपको खंडहर ही खंडहर नजर आएगी और उपजाऊ जमीन विलुप्त होती जा रही है

किशनगंज, 19 जनवरी (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह/ फरीद अहमद, जिला के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत विभिन्न जगहों पर मिट्टी का उत्खनन और बालू का उत्खनन जोड़ों पर चल रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बालू माफिया, मिट्टी माफिया मोटी कमाई करने के चक्कर में अधिक गहराई से मिट्टी का उत्खनन कर रहे हैं तो वहीं बालू का भी उत्खनन किया जा रहा है। गौरतलब हो कि इसी तरह के मामले में अवैध बालू खनन को लेकर खनन विभाग द्वारा कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज किया गया और जुर्माना भी लगाया गया। इसके बावजूद भी क्षेत्र में मिट्टी और बालू का उत्खनन थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार क्षेत्र में बढ़ते हुए ईंट भट्टों की संख्या से क्षेत्र खंडहर में तब्दील होती जा रहा है। एनएच से देखने पर ईंट भट्ठा वाले एरिया के इर्द-गिर्द आपको खंडहर ही खंडहर नजर आएगी और उपजाऊ जमीन विलुप्त होती जा रही है। उत्खनन के कारण सरकारी राजस्व को भी लाखों करोड़ रुपए का नुकसान हो रहा है। नियम कायदा कानून को ताक पर रखते हुए उत्खनन किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button