अजब-गजबताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : रतवा व कनकई नदी से हो रहे कटाव एवं सड़क का अस्तित्व पर ख़तरा उत्पन्न की सूचना पर जायजा लेने पहुँचे पूर्व विधायक

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, आज दिनांक 05 जुलाई 2021 को अपने लाइन मस्जिद स्तिथ आवास पर कोचाधामन के लोकप्रिय पूर्व विधायक सह जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष मुजाहिद आलम ने बताया कि रात को अचानक ग्रामीणों का फ़ोन आया कि बहादुरगंज प्रखंड अंतर्गत L046 से बुर्ज टोला प्रधानमंत्री सड़क जो मुसलडंगा गांव को इस्लामपुर गांव से जोड़ता है। जो रतवा नदी के कटाव से उक्त सड़क के अस्तित्व पर ख़तरा उत्पन्न हो गया है। श्री आलम रात को अपने अंगरक्षक के साथ बहादुरगंज निकल गए। स्थानीय ग्रामीणों व जिला पार्षद प्रतिनिधि इमरान आलम, एवं पूर्व मुखिया मो० अकील, सहित वार्ड सदस्य एवं अन्य ग्रामीण के साथ उक्त सड़क का जायजा लिया। उसके बाद बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत खाड़ी बस्ती महेशबथना में कनकई नदी से हो रहे कटाव का जायजा ले कार्यपालक अभियंता जल संसाधन विभाग से फोन पर बात कर जल्द कटाव निरोधी कार्य प्रारंभ करने को कहा गया है। कार्यपालक अभियंता ने बताया कि जल्द कार्य प्रारंभ किया जायेगा। आपको बताते चले कि युवाओं के आग्रह पर आज बहादुरगंज प्रखंड अंतर्गत नया हाट के लिए निकल गए श्री आलम ने बताया कि लौचा से चरकपाडा लौचा चनदरगांव तीन किलोमीटर सड़क का पैदल व मोटरसाइकिल से जायजा लिया।सड़क निर्माण के संबंध में कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग 1 से फोन पर बात की। उन्होंने बताया कि उक्त सड़क का मुख्यमंत्री सड़क विश्व बैंक सम्पोषित योजना से टेंडर प्रक्रिया धीन है। दस दिनों में टेंडर डिस्पोजल होने की संभावना है। श्री आलम ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार एवं माननीय जल संसाधन मंत्री श्री संजय झा को पत्र लिखकर डहवाबाडी पंचायत के तालबाडी गांव को कनकई, रतवा, नदी के कटाव से बचाने हेतु अग्रतर कारवाई करने की मांग की है। श्री आलम ने पत्र में कहा है कि दिनांक 03-07-2021 को गांव का दौरा कर वहां की तबाही को अपने आंखों से देखा था। गांव के हर तरफ हाहाकर है। अगर अभी कोई उपाय नही किया गया तो पूरा गांव नदी में विलीन हो जाएगा। कुछ दिनों पूर्व फ्लड फाइटिंग के तहत काम शुरू किया गया था, परन्तु वो काम भी अभी बंद है। उक्त जानकारी पूर्व विधायक सह जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष मुजाहिद आलम ने अपने लाइन मस्जिद स्तिथ अपने आवास पर दी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!