मनातू प्रखंड भाजपा कार्यालय मे मंडल अध्यक्ष सत्येंद्र यादव की अध्यक्षता में आज दिनांक 27 जून 2023 को मोदी सरकार के 9 साल सेवा,सुशासन,और गरीब कल्याण कार्यक्रम के तहत माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मेरा बुथ सबसे मजबूत कार्यक्रम के तहत सीधा संवाद किया गया। तत्पश्चात मनातू बाजार पर घर-घर और सभी दुकानों में महा जनसंपर्क अभियान चलाया गया।
मौके पर उपस्थित मनातू मंडल प्रभारी नवेंदु कुमार मिश्र, सांसद प्रतिनिधि बिगु साहू, महामंत्री अरविंद यादव, विधायक प्रतिनिधि उदेश यादव ,उपाध्यक्ष हरेंद्र पासवान, लक्ष्मण साव,अयोध्या प्रसाद, अखिलेश यादव, कमलेश कुमार, मीडिया प्रभारी अंतु यादव, विनेश्वर् राम,शौकत खान,अनिल कुमार यादव, मिथिलेश प्रसाद, अयोध्या सिंह,संदीप कुमार,मालती देवी, शोभन् कुमार यादव, बेलाश प्रसाद, गुड्डू खलीफा,पुखराज साहू,,लाडले हसन, करेश राम, विलखनाथ सिंह, करेश राम तथा सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे। कार्यक्रम का तकनीकी संचालन अखिलेश कुमार यादव ने किया।