District Adminstrationअपराधठाकुरगंजताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : ठाकुरगंज में धड़ल्ले से चल रहा है अवैध खनन, जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने की कार्रवाई की मांग।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, जिले के ठाकुरगंज में अवैध खनन का खेल बदस्तूर जारी है। बता दे की ठाकुरगंज प्रखंड के तातपौआ पंचायत से लेकर बेसरबाटी, कुकुरबागी, पथरिया चुरली जैसे कई पंचायतों में लगातार खनन जारी है जिस पर विभाग के अधिकारी भी मौन नजर आ रहे हैं। बेसरबाटी पंचायत की मुखिया अनुपमा देवी ने पूर्व में सीएम से लेकर तमाम आला अधिकारियों को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग भी की लेकिन उस पत्र का भी कोई लाभ नहीं मिला। बुधवार को उप मुखिया ने जानकारी देते हुए बताया की बेसरबाटी पंचायत में नियमों को ताक पर रखकर जेसीबी मशीन के जरिय 10 से 15 फिट तक गड्ढा किया जा रहा है। उन्होंने कहा की बारिश का मौसम आने वाला है जिस तरह से खनन कार्य किया जा रहा है उसी तरह जारी रहा तो कई गांव जलमग्न हो जायेंगे। उन्होंने कहा की पंचायत के वार्ड संख्या 01, से 04 में बिहार सरकार द्वारा आदिवासियों को बंदोबस्त की गई जमीन पर खनन किया जा रहा है जो की पूरी तरह से नियम विरुद्ध है साथ ही चुरली हाई स्कूल के निकट भी खनन हो रहा है जिससे की बरसात में विद्यालय पर संकट उत्पन्न हो जाएगा। गौरतलब हो की गलगलिया से अररिया फोर लेन सड़क का निर्माण JR कंपनी द्वारा करवाया जा रहा है जिसके लिए मिट्टी की जरूरत है लेकिन नियमों को ताक पर रखकर यहां खनन हो रहा है।स्थानीय लोगो का कहना है की यदि यही स्थिति रही तो बरसात में कई गांव डूब जायेंगे। गौरतलब हो की अवैध खनन को लेकर पूर्व में सड़क निर्माण कंपनी के एक कर्मचारी का ऑडियो भी वायरल हुआ था जिसमे सुना गया था की एक मुखिया पुत्र को प्रत्येक हाईवा तीन सौ रुपया दिया जाता है। लेकिन बावजूद इसके कोई कार्रवाई नहीं होने से सभी अचंभित है। स्थानीय ग्रामीणों की माने तो 10 से 15 फिट मिट्टी काटा जा रहा है वही दिन भर ग्रामीण सड़क पर चलने वाले हाईवा गाड़ी से सड़क भी खराब हो रही है वो अलग। उप मुखिया रंजन कुमार साह ने कहा की हाइवा वाहन के परिचालन से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। वही पूरे मामले पर कोचाधामन के लोकप्रिय पूर्व विधायक सह जेडीयू प्रदेश उपाध्यक्ष मुजाहिद आलम ने बुधवार को कहा की उनके भी संज्ञान में मामला आया है और अपने स्तर से जांच करवा कर सरकार तक इस समस्या को पहुचायेंगे अगर गलत खनन हो रहा है तो अवश्य कार्रवाई होगी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!