ताजा खबर

पर्यावरण वन जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ सुनील कुमार ने किया पौधारोपण, नाम रखा सिंदूर

ऑपरेशन सिंदूर के नाम पर पौधे का नाम रखा "सिंदूर"

त्रिलोकी नाथ प्रसाद/गोपालगंज : राज्य के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री डॉ सुनील कुमार अपने चार दिवसीय यात्रा के अंतिम पड़ाव में बेतिया के बाद शुक्रवार को गोपालगंज पहुंचे. जहां उन्होंने थावे मंदिर में माता का दर्शन एवं पूजा अर्चना की. उसके बाद माननीय मंत्री ने थावे मंदिर के पीछे स्थित पार्क में पौधारोपण किया. मंत्री ने भारत द्वारा पाकिस्तान में हुए ऑपरेशन सिंदूर के नाम पर पौधे का नाम सिंदूर रखा.

मौके पर माननीय मंत्री ने कहा हमारे देश के मजबूत, संकल्पित और यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर चला कर आतंकवादियों के ठिकानों को सफाया कर दिया. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है. इस अवसर पर आज हमने माता थावे वाली का दर्शन कर, उनका आशीर्वाद लेकर ऑपरेशन सिंदूर के नाम पर यहां के पार्क में हमने सिंदूर का पौधा लगाया है.

उन्होंने अपील करते हुए कहा कि बिहारवासी हरित बिहार बनाने में विभाग का साथ दें। सभी अपने-अपने घर में एक-एक पौधा अवश्य लगाएं. पर्यावरण संरक्षण में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लें। उन्होंने कहा कि भोजन, खाना पकाने का तेल, दवाइयां, सौंदर्य प्रसाधन, ऊर्जा आदि अनेक महत्वपूर्ण आवश्यकताएं प्रकृति से ही प्राप्त होती हैं, इसलिए प्रकृति की रक्षा करना, ग्रीन कवर प्राप्त करना तथा जैव विविधता को बढ़ाना हमारा कर्तव्य है

इस मौके पर डी एफ ओ मेघा यादव मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!