थरुहट क्षेत्र के हरनाटांड़ में जॉब कैम्प का आयोजन कर 500 से अधिक युवाओं को उपलब्ध कराया गया रोजगार
थरुहट क्षेत्र के हरनाटांड़ में जॉब कैम्प का आयोजन कर 500 से अधिक युवाओं को उपलब्ध कराया गया रोजगार।
3000 से ज्यादा बेरोजगार युवक-युवतियों ने कराया निबंधन, सभी को रोजगार दिलाने हेतु होगा प्रयास।
जिलाधिकारी द्वारा जीविका एवं नियोजन विभाग के द्वारा आयोजित नियोजन मेला का किया गया उद्घाटन।
जिले के सुदूर थरुहट क्षेत्र हरनाटांड़ में आज जॉब कैम्प का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया। इस जॉब कैम्प के माध्यम से ऑन द स्पॉट 500 से अधिक बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराया गया। जॉब कैम्प में 3000 से अधिक युवाओं के द्वारा अपना निबंधन कराया गया। जिला प्रशासन का प्रयास होगा कि जितने भी युवाओं के द्वारा निबंधन कराया गया है, उन्हें रोजगार उपलब्ध कराया जा सके।
उक्त जॉब कैम्प का विधिवत उद्घाटन जिलाधिकारी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर तथा फीता काट कर किया गया। तीखी धूप एवं गर्मी के बावजूद कैम्प में उपस्थित हज़ारों की संख्या में अभ्यर्थियों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में रोजगार की असीम संभावनाएं हैं। साथ ही यहाँ के लोग भी काफी कर्मठ हैं, जो हमेशा कार्य को धरातल पर लाने के लिए तत्पर रहते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए इस जिले के सबसे सुदूर थरुहट क्षेत्र में रोजगार मेला के आयोजन की रूप-रेखा तैयार की गई।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के निर्देश के आलोक में जिला प्रसाशन का यह प्रयास है कि इसी प्रकार का रोजगार मेला लगे और उसमें मल्टी नेशनल कंपनियां आवें। अभी तो रोजगार देने के लिए आगे ऐसे और भी मेले लगाए जाएंगे।
जिलाधिकारी ने कहा कि सबके समन्वित प्रयास से अपने आने वाली पीढ़ी का भविष्य बेहतर बनाना है। जिलाधिकरी ने कहा कि केवल अपने बच्चों का नहीं बल्कि अपने समुदाय के सभी बच्चों का भविष्य सुरक्षित करना है। उन्होंने कहा कि आगे प्रयास यह होना चाहिए कि ग्लोबल लेवल पर इस क्षेत्र का नाम हो और यह तभी संभव होगा जब हम सभी मिलकर समन्वित प्रयास करेंगे।
जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि रोजगार प्राप्त करने में सबसे अहम योगदान शिक्षा का है। अभाव में पढ़ाई पर कोई असर नहीं पड़ना चाहिए। जिलाधिकारी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा शिक्षा के लिए बहुत सी योजनाएं प्रारंभ की हैं जैसे स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, स्वयं सहायता शिक्षा भत्ता इत्यादि। जिसका लाभ लेकर उच्च शिक्षा प्राप्त किया जा सकता है।
जिलाधिकारी के द्वारा एक-एक स्टाल का निरीक्षण किया गया और उपस्थित कंपनी हेड से जानकारी ली गयी। जिलाधिकारी ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा का विशेष ध्यान देना है। एक दिन ऐसा आएगा जिस दिन यह बीज, छतनार वृक्ष का रूप लेगा।
इस अवसर पर सहायक समाहर्त्ता, सुश्री शिवाक्षी दीक्षित, एसडीएम बगहा, श्री दीपक कुमार मिश्रा ,श्री देवेश मिश्र , अनीश कुमार दुबे सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।