किशनगंजDistrict Adminstrationबिहारब्रेकिंग न्यूज़

किशनगंज में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर स्वीप कोर कमिटी की बैठक आयोजित, मतदाता जागरूकता पर जोर

किशनगंज, 26मई(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर सोमवार को समाहरणालय स्थित सभागार में जिला स्तरीय स्वीप (सिस्टमैटिक वोटर्स एजुकेशन एंड इलेक्ट्रोरल पार्टिसिपेशन) कोर कमिटी की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी विशाल राज ने की।

बैठक में स्वीप कोषांग के प्रभारी सहित शिक्षा, स्वास्थ्य, जीविका सहित विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। बैठक का उद्देश्य किशनगंज जिले में मतदाता जागरूकता बढ़ाने और अधिकतम जनभागीदारी सुनिश्चित करने हेतु कार्ययोजना को अंतिम रूप देना था।

जिला निर्वाचन अधिकारियों के अनुसार, किशनगंज जिले में मुस्लिम आबादी 68%, साक्षरता दर 55.46% तथा 90.47% ग्रामीण जनसंख्या को देखते हुए विशेष रणनीति अपनाई जा रही है।

बैठक के मुख्य निर्णय:

  • मतदाता पंजीकरण पर विशेष जोर
    युवा (18-19 वर्ष), महिलाएं, प्रवासी मजदूर, पीडब्ल्यूडी व पीवीटीजी समुदायों के बीच व्यापक मतदाता पंजीकरण अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर पंजीकरण कराने के साथ ही एनवीएसपी पोर्टल और 1950 हेल्पलाइन का प्रचार किया जाएगा।

कम मतदान वाले क्षेत्रों में जागरूकता गतिविधियां

  • वीटीआर (वोटर टर्नआउट रेट) बढ़ाने के लिए ऐसे क्षेत्रों में चौपाल, चुनावी पाठशाला और नुक्कड़ नाटक आयोजित किए जाएंगे।

मल्टीमीडिया प्रचार अभियान

  • सार्वजनिक स्थलों पर होर्डिंग और बैनर लगाए जाएंगे। मोबाइल वैन के जरिए एलईडी स्क्रीन पर ईवीएम-वीवीपैट डेमो दिखाए जाएंगे। सोशल मीडिया, रेडियो और टीवी के माध्यम से बहुभाषी प्रचार अभियान चलाया जाएगा।

विशेष अवसरों पर आयोजन

  • स्वतंत्रता दिवस, श्रावणी मेला, युवा दिवस जैसे अवसरों पर मतदाता शपथ, रैलियों, सेल्फी प्वाइंट्स और विशेष पीडब्ल्यूडी कार्यक्रमों का आयोजन होगा।

विभागीय समन्वय

  • शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, मनरेगा, जीविका और आंगनवाड़ी सहित सभी विभाग स्वीप कार्यक्रमों में सक्रिय भूमिका निभाएंगे।

जिलाधिकारी ने 50% से कम वोटिंग वाले इलाकों की पहचान कर विशेष समीक्षा और हस्तक्षेप करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में जिले का मतदान प्रतिशत बढ़ाकर 75% करने का लक्ष्य है, जिसे जनभागीदारी और समन्वित प्रयासों से ही हासिल किया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!