किशनगंज में डॉ. अम्बेडकर कल्याण छात्रावास संचालन समिति की बैठक, व्यवस्थाओं को सुचारू व पारदर्शी बनाने पर जोर

किशनगंज,26जुलाई(के.स.)। उप विकास आयुक्त स्पर्श गुप्ता की अध्यक्षता में कार्यालय वेश्म में डॉ. अम्बेडकर कल्याण छात्रावास संचालन समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग अंतर्गत संचालित छात्रावासों की वर्तमान स्थिति, उपलब्ध सुविधाएं, भोजन व्यवस्था, साफ-सफाई एवं अनुशासन बनाए रखने पर विशेष चर्चा हुई।
उप विकास आयुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिए कि छात्रावास की सभी व्यवस्थाएं सुचारू, पारदर्शी और छात्रहित में संचालित हों। रिक्त सीटों पर प्राप्त आवेदनों की सूची को समिति द्वारा अनुमोदित करते हुए नामांकन की प्रक्रिया शीघ्र पूरा करने का निर्णय लिया गया। तुलसिया, दिघलबैंक एवं डे मार्केट अवस्थित छात्रावासों की रिक्त सीटें भरने के लिए विज्ञापन प्रकाशित करने पर भी सहमति बनी।
बैठक में समय-समय पर निरीक्षण एवं व्यवस्थाओं की सतत निगरानी सुनिश्चित करने का निर्णय लिया गया। उप विकास आयुक्त ने चेतावनी दी कि किसी भी प्रकार की लापरवाही या शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बैठक में जिला कल्याण पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, +2 उच्च विद्यालय तुलसिया के प्राचार्य प्रतिनिधि एवं छात्रावास प्रबंधक उपस्थित रहे। समिति ने दिसंबर के प्रथम सप्ताह में अगली बैठक तथा वित्तीय वर्ष की अंतिम बैठक जनवरी के अंतिम सप्ताह में आयोजित करने की सहमति जताई।
रिपोर्ट/धर्मेन्द्र सिंह