किशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : भूतनाथ गौशाला की नई कमिटी को ले जल्द हो सकता है चुनाव

गौशाला सदस्यों की मतदाता सूची तैयार होनी है। अपनी सदस्यता के लिए एसडीएम को आधार कार्ड के माध्यम से समर्पित किया जा सकता है

किशनगंज, 28 जुलाई (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, शहर के एमजीएम रोड स्तिथ भूतनाथ गौशाला की नई कमिटी को ले जल्द ही चुनाव हो सकता है। कमिटी का चुनाव होना आवश्यक है। रविवार को भूतनाथ गौशाला परिसर में प्रेसवार्ता के दौरान नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने कही। उन्होंने कहा कि कमिटी के चुनाव को लेकर जल्द ही प्रक्रिया शुरू की जाएगी। गौशाला सदस्यों की मतदाता सूची तैयार होनी है। अपनी सदस्यता के लिए एसडीएम को आधार कार्ड के माध्यम से समर्पित किया जा सकता है। अपनी सदस्यता को मुकम्मल कराने के लिए गौशाला कमिटी के पदेन अध्यक्ष को आधार कार्ड समर्पित करें। नगर परिषद अध्यक्ष ने कहा कि हमारी लड़ाई किसी व्यक्ति विशेष या संस्था से नहीं है। गौशाला की जमीन का कार्य गौ पालन के हित मे होना चाहिये।जमीन पर अतिक्रमण बर्दास्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जांच के लिए जिला प्रशासन ने कमिटी गठित की है। जांच के बाद सब कुछ स्पष्ठ हो जाएगा।प्रेसवार्ता में भाजपा जिलाध्यक्ष सुशांत गोप, बजरंग दल के जिला संयोजक सुनील तिवारी, पार्षद प्रतिनिधि संजय पासवान आदि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!