*होम वोटिंग के माध्यम से वृद्ध व दिव्यांग मतदाता ने अपने मताधिकार का किया प्रयोग*
अभिजीत दीप:-कोडरमा।* लोकसभा निर्वाचन 2024 में वृद्ध मतदाता (85+) एवं दिव्यांग मतदाता को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा होम वोटिंग के माध्यम से वोट दिए जाने का प्रावधान है। 19 कोडरमा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत वृद्ध एवं दिव्यांग मतदाताओं को होम वोटिंग की सुविधा प्रदान किया गया। आज 12 मई को 19 कोडरमा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत वृद्ध और दिव्यांग मतदाताओं को पोस्टल बैलेट के माध्यम से होम वोटिंग कराया गया। होम वोटिंग के माध्यम से वृद्ध व दिव्यांग मतदाता ने अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए मतदान किये। मतदान करने में वृद्ध और दिव्यांग मतदाताओं ने चेहरे में खुशी दिखी।
103 वर्ष की वृद्ध महिला मतदाता ने मतदान कर लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी सहभागिता सुनिश्चित की
103 वर्ष की वृद्ध महिला मतदाता ने पोस्टल बैलेट से मतदान कर लोकसभा के इस महापर्व में अपनी सहभागिता सुनिश्चित की। इस तरह की सुविधा के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी को धन्यवाद कहा। दिव्यांग और वृद्ध मतदाताओं को होम वोटिंग की हर बारीकियों से अवगत कराया। मतदान की पूरी प्रक्रिया संपन्न होने के बार वरिष्ठ मतदाता ने खुशी जाहिर की। बता दें 12 मई से 17 मई 2024 तक होम वोटिंग के माध्यम मतदान कराए जायेंगे। इस मौके पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती शिप्रा सिन्हा, अंचल अधिकारी कोडरमा गिरेंद्र टुटी व अन्य मौजूद रहे।