किशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य
किशनगंज : महाकाल मंदिर में माता के आठवें स्वरूप अष्ठम महागौरी की हुई पूजा।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, रुईधाशा स्थित महाकाल मंदिर में चैती नवरात्र पर आठवें दिन बुधवार को माता के आठवें स्वरूप अष्ठम महागौरी की पूजा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ की गई।मंदिर के पुरोहित बाबा साकेत के सानिध्य में माता की पूजा अर्चना की जा रही है। इस अवसर पर भक्त सुबह से ही माता के दर्शन के लिए पहुंच रहे थे। आठवें दिन संध्या में कन्या पूजन का आयोजन किया गया। पूजा को लेकर मंदिर को आकर्षक रूप से सजाया गया था। कन्या पूजन में संध्या में महिला श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी थी।