
नवेंदु मिश्र
मेदिनीनगर – चेंबर अध्यक्ष आनंद शंकर ने शहर के बड़े व्यवसाई प्रमोद अग्रवाल के यहां सेंट्रल एक्साइज द्वारा किए जा रहे सर्वे को एक सामान्य रूटीन सर्वे बताया और कहा प्रमोद अग्रवाल राज्य के एक बड़े व्यवसाई हैं जो करोड़ों में टैक्स देते जहां विभाग द्वारा इस तरह का सर्वे सामान्य प्रक्रिया है । शंकर ने कहा मुझे खुशी है हमारे शहर में भी राज्य स्तरीय ऐसे बड़े बड़े व्यवसाई है जो सरकार को करोड़ टैक्स देते और ऐसे टैक्स देने वालों के यहां इस तरह का सर्वे विभाग करते रहती ताकि अगर किसी प्रकार के त्रुटि हो तो टैक्स लिया या दिया जा सके । आंनद शंकर ने यह भी कहा शहर में अपनी टीआरपी बढ़ाने के लिए कुछ लोगों द्वारा गलतफहमी फैलाया गया की ईडी द्वारा रेड किया गया जो बिल्कुल गलत है इस तरह की अफवाह फैलाने से बचनी चाहिए । चेंबर अध्यक्ष आनंद शंकर ने बताया श्री प्रमोद अग्रवाल का परिवार शहर ही नहीं राज्य का एक जाना माना आर्थिक रूप से मजबूत और सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने वाला परिवार है हजारों लोगों को प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रोजगार दे रहा और कई सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़ कर सहयोग करता जो हम व्यवसाईयों के लिए गौरव की बात है । चेंबर अध्यक्ष ने कहा हमारे शहर के व्यवसाई काफी शालीनता के साथ व्यवसाय करते और सरकार को करोड़ों टैक्स देते साथी हजारों लोगों को रोजगार चेंबर परिवार हर व्यवसाययों का सम्मान करता है । चेंबर अध्यक्ष ने बताया सर्वे करने आई सेंट्रल जीएसटी टीम काफी कोऑपरेटिव एवं शालीन है किसी भी पारिवारिक सदस्य को तंग नहीं किया गया वही प्रमोद अग्रवाल जी के परिवार एवं कर्मियों द्वारा सकारात्मक सहयोग किया जा रहा ।



