प्रमुख खबरें
पल्स टू बिधालय चकिया व बेरंई में शिक्षा संवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन।…
पल्स टू विधालय बिहटा में छात्र और अभिभावक को शिक्षा को योजनाओ के बारे में दी गई जानकारी।...
गुड्डू कुमार सिंह:-आरा।भोजपुर जिले के तरारी प्रखण्ड स्थित पल्स टू हाई स्कूल चकिया व बेरंई में गुरूवार को शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान छात्र व अभिभावकों को सरकार द्वारा चलाई जा रही शिक्षा को लेकर योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई ।क्रार्यक्रम में ,प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार जिज्ञासु प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी जयप्रकाश ,प्रवेक्षिका इन्दू कुमारी,लेखापाल बिनोद कुमार,पल्स टू हाईस्कूल चकिया के प्रधानाध्यापक कमलेश चौधरी ,पल्स टू विधालय बेरंई के प्रधानाचार्ज अरविन्द कुमार , ,उपेन्द्र प्रसाद ,चालक बिनोद कुमार समेत सैकडों छात्र व अभिभावक शामिल थे।