ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

*शिक्षा विभाग ने स्कूल का अवकाश तालिका किया जारी*

त्रिलोकी नाथ प्रसाद:-स्कूलों में अवकाश तालिका घोषित की गई है। शिक्षा विभाग के माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने अवकाश तालिका जारी किया है. इसके तहत 1 जनवरी नव वर्ष के दिन सभी हाई स्कूलों में छुट्टी रहेगी.
इसके अलावे 15 जनवरी मकर संक्रांति, 26 जनवरी गणतंत्र दिवस, 5 फरवरी बसंत पंचमी, 16 फरवरी संत रविदास जयंती, 1 मार्च महाशिवरात्रि ,17 और 18 मार्च को होली, 19 मार्च को सब ए बारात, 22 मार्च को बिहार दिवस, 9 अप्रैल को सम्राट अशोक अष्टमी, 14 अप्रैल को भीमराव अंबेडकर जयंती, 15 अप्रैल को गुड फ्राइडे, 23 अप्रैल को वीर कुंवर सिंह जयंती, 29 अप्रैल को रमजान का अंतिम जुमा, 3 और 4 मई को ईद उल फितर, 10 मई को जानकी नवमी, 16 मई को बुद्ध पूर्णिमा, ग्रीष्मा अवकाश 23 मई से 14 जून यानी 23 दिनों की छुट्टी रहेगी .
इसके अलावे 11 जुलाई को बकरीद, 8 अगस्त को अंतिम श्रावणी सोमवार, 9 अगस्त मुहर्रम, 12 अगस्त रक्षाबंधन, 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस, 19 अगस्त श्री कृष्ण जन्माष्टमी, 30 अगस्त हरितालिका व्रत तीज, 9 सितंबर अनंत चतुर्दशी, 17 सितंबर विश्वकर्मा पूजा, 19 सितंबर जितिया, 26 सितंबर कलश स्थापना, दुर्गा पूजा की छुट्टी 1 से 6 अक्टूबर तक, श्री कृष्ण सिंह जयंती 21 अक्टूबर, दीपावली 24 एवं 25 अक्टूबर चित्रगुप्त पूजा, 27 अक्टूबर छठ पूजा, 28 से लेकर 31 अक्टूबर गुरु नानक जयंती, 8 नवंबर डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती, 3 दिसंबर और क्रिसमस डे का अवकाश रहेगा 24 दिसंबर को. इस तरह से कुल 60 दिनों की सरकार द्वारा विशेष छुट्टी घोषित की गई है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!