ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

*समाधान यात्रा के दौरान बारुण के कंचनपुर में आएं मुख्यमंत्री, लोगों से भी किया मुलाकात*

लव कुमार:-बारुण(औरंगाबाद):- बारुण के कंचनपुर में सोमवार को समाधान यात्रा के तहत *मुख्यमंत्री नीतीश कुमार* आएं एवं पंचायत सरकार भवन के साथ आंगनबाड़ी का भी उद्घाटन किया। समाधान यात्रा के तहत सीएम नीतीश कुमार हवाई मार्ग हैलीकॉप्टर से बारुण प्रखंड के कंचनपुर पंचायत मुख्यालय पहुंचे। यहां वे सबसे पहले पंचायत सरकार भवन का उद्धाटन किये। इसके बाद वे जीविका कार्यालय का उद्धाटन किये। वहीं विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण करने के बाद स्थानीय जनप्रतिनिधि,जीविका दीदीयों से मुलाकात करने के बाद सीएम ने ग्रामीणों से मिले व ग्रामीणों के द्वारा दी गई समस्या के पर्चा को देखा,इसके बाद सड़क मार्ग से सीधे जिला मुख्यालय स्थित समाहरणालय पहुंचें। जहां वे अधिकारियों के साथ योजना भवन में समीक्षा बैठक किये।

*कई कार्यक्रम हुए रद्द, कंचनपुर से सीधे समाहरणालय पहुंचेंगे सीएम*
सहायक समाहर्ता सह बारुण प्रखंड के प्रभारी बीडीओ-सीओ शुभम कुमार ने बताया कि
पहले से तैयार कार्यक्रम में बदलाव किया गये थे। कुछ कार्यक्रम रद्द भी हुए थे। पहले के कार्यक्रम के अनुसार सीएम को कंचनपुर से सड़क मार्ग से दानी बिगहा पहुंचना था। जहां हाट बाजार का उद्धाटन करना था। इसके बाद शहर के रमेश चौक पर बने जिला पंचायत संसाधन केन्द्र का उद्धाटन करना था, लेकिन अब नए कार्यक्रम के अनुसार ये दोनों कार्यक्रम कर रद्द कर दिए गए थे। कंचनपुर के बाद सीएम सीधे समाहरणालय योजना भवन पहुंचें। जहां वे अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इसके बाद मुख्यमंत्री वापस पटना चले गए।

*सुरक्षा व्यवस्था के लिए दिखे व्यापक इंतेजाम*
बारुण प्रखंड के कंचनपुर में सीएम की समाधान यात्रा को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतेजाम रहा। हैली पैड से लेकर मुख्म सड़क नहर और हाईवे तक पुलिस बलों की तैनाती की गई थी। हेलीपैड पर सीआरपीएफ की सुरक्षा तैनात रही। कंचनपुर से जिला मुख्यालय तक लिंक रोड में बेरकेडिंग लगा कर पुलिस की तैनाती रही। साथ ही पूरे रास्ते में पुलिस बलों की तैनाती दिखी।

Related Articles

Back to top button